Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आलोक सिंह पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र, कानपुर द्वारा आज परिक्षेत्र के जनपद कानपुर नगर व कानपुर देहात के अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारीगण की अनावरण हेतु शेष संगीन अपराधों की समीक्षा की गयी। इस गोष्ठी में अनुराग आर्य पुलिस अधीक्षक पूर्वी, डाॅ0 गौरव ग्रोवर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी, अशोक कुमार वर्मा अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिण, जय प्रकाश सिंह पुलिस अधीक्षक ग्रामीण जनपद कानपुर नगर एवं अरूण कुमार श्रीवास्तव अपर पुलिस अधीक्षक जनपद कानपुर देहात व कानपुर नगर के 14 एवं कानपुर देहात के 05 क्षेत्राधिकारी सम्मिलित हुये, लगभग तीन घण्टे चली इस गोष्ठी में अनावरण हेतु शेष प्रत्येक घटना की प्रगति अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी से प्राप्त की गयी। ’’संगीन अपराधों के अनावरण के लिये राजपत्रित पुलिस अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की गयी’’। जनपद कानपुर नगर की 43 व कानपुर देहात की 13 घटनाओं के अनावरण हेतु सख्त दिशा निर्देश दिये गये।
1. जिन सर्किल एवं थानों की सीमा दूसरे जनपदों की सीमा से मिलती है, निर्देशित किया गया कि माह में कम से कम एक बार क्षेत्राधिकारी बार्डर मीटिंग करेंगे। जिसमें दोनो जनपदों के अपराधियों की सूची एक दूसरे को आदान प्रदान कर प्रभावी कार्यवाही करेंगें।
2. शातिर अपराधियों की गिरफ्तारी होने पर क्षेत्राधिकारी पूॅंछ ताॅंछ कर आख्या बनायेगें एवं अपर पुलिस अधीक्षक के माध्यम से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक एवं डीसीआरबी को प्रेषित करेंगें।
3. अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी गम्भीर अपराधों का Plan Of Investigation तैयार करेंगे एवं घटना के अनावरण होने तक लगातार Monitoring करते रहेंगें। अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी की जिम्मेदारी तय की जायेगी, इस सम्बन्ध में विशेष रूप से क्षेत्राधिकारी कल्यानपुर, घाटमपुर एवं अकबरपुर को सख्त निर्देश निर्गत किये गये है।
4. हाईवे पर घटित अपराधों के लिये Transporter/R.T.O./Insurance Companies के माध्यम से ट्रको एवं Light Commercial Vehicles में Online Tracking लगवाने के लिये सार्थक प्रयास कराते हुये वाहनों की Online Tracking करायी जायेगी।