Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » मतदान व पीठासीन व स्टेटिक,जोनल मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

मतदान व पीठासीन व स्टेटिक,जोनल मजिस्ट्रेट को दिया गया प्रशिक्षण

प्रशिक्षण में एक माइक्रो आब्जर्वर रहे अनुपस्थित, स्थानीय प्राधिकारी चुनाव को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराये

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारियों, स्टेटिक/जोनल मजिस्ट्रेट एवं माइक्रो आब्जर्वर का निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण विकास भवन स्थित महात्मा गांधी सभागार, रायबरेली में दो पालियों में आयोजित किया गया।जिला विकास अधिकारी एस0एन0 चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि रायबरेली स्थानीय प्राधिकारी द्विवार्षिक निर्वाचन 2022 को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से सकुशल सम्पन्न कराना है। दो पालियों में आयोजित उक्त प्रशिक्षण में कुल 156 कार्मिकों को सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाना थ।, जिसमें से दोनों पालियों में मात्र 01 माइक्रो आब्जर्वर मो0 शकील, प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक बछरावां अनुपस्थित पाए गए, अनुपस्थित कार्मिक को निर्देशित किया जाता है कि वह 02 अप्रैल को जिला समाज कल्याण अधिकारी, रायबरेली/सहायक प्रभारी अधिकारी प्रशिक्षण के कार्यालय में उपस्थित होकर निर्वाचन सम्बन्धी प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से प्राप्त करें। प्रशिक्षण न प्राप्त करने की दशा में संबंधित कार्मिक के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के अंतर्गत विधि सम्मत कार्यवाही की जायेगी।