Saturday, April 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 2 सांडों की भिड़ंत से बाजार में मची अफरा-तफरी

2 सांडों की भिड़ंत से बाजार में मची अफरा-तफरी

सिकंदराराऊ। नगर के मंडी गांधीगंज में बुधवार को उस समय अफरा-तफरी का माहौल हो गया,जब दो सांड आपस में भिड़ गए। 2 घंटे तक वहां अफरातफरी का माहौल रहा और दुकानें बंद हो गईं। लोगों ने किसी तरह सांडों को वहां से भगाया।मंडी गांधी गंज बाजार में दोपहर को दो सांड आपस में भिड़ गए। वे एक-दूसरे को टक्कर मारने लगे। इस दौरान वहां पर भीड़ जमा हो गई। लोगों ने उन्हें अलग करने का प्रयास किया,लेकिन वे एक-दूसरे को टक्कर मारते रहे। मौके पर दुकानदारों द्वारा स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मुश्किल से दोनोे सांड को वहां से भगाया। लोगों का कहना था कि नगर में घूम रहे आवारा सांड आए दिन इस तरह की हरकत करते रहते है। कई बार इनकी चपेट में आकर लोग घायल हो चुके हैं।