Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बीते 1 साल से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने बदला

बीते 1 साल से खराब पड़े ट्रांसफार्मर को विद्युत विभाग ने बदला

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। तहसील क्षेत्र ऊंचाहार के भैसासुर सवैया रोड से होकर खोजनपुर (के. के. ब्रिक फील्ड) ईट भट्टे के पास स्थित ट्रांसफार्मर पिछले डेढ़ साल से जला हुआ पड़ा था। जिससे दर्जनों घर अंधेरे में थे ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विद्युत अधिकारियों से की परंतु मामले में कोई भी कार्यवाही नहीं हुई। बीते 27 मार्च को कई समाचार पत्रों के साथ साथ, जन सामना समाचार ने प्रमुखता से इस खबर को चलाया था और लगातार अधिकारियों पर कंट्रोल रूम कर्मचारियों से बात करके ग्रामीणों की इस गंभीर समस्या से अवगत कराया। पहले तो नए ट्रांसफार्मर लगाने के लिए जेई दिलीप कुमार टालमटोल करते रहे और ग्रामीणों पर ही आरोप लगाते रहे। इसके बाद जब मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के अधिकारी रितु से बात की गई तो उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्दी नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
बताते चलें कि खबर चलने के बाद हरकत में आए विद्युत विभाग के अधिकारियों ने आखिरकार 72 घंटे के बाद दूसरा 25 केवी ट्रांसफार्मर लगवाया। ट्रांसफार्मर लगने से उपभोक्ताओं में खुशी देखने को मिली उपभोक्ता भोला प्रसाद, सुरेश कुमार, घनश्याम, रामप्रकाश, मथुरा, बबलू पाल, पप्पू मिश्रा, अरुण प्रताप आदि ने पत्रकारों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अब हम लोगों को बांस बल्लियों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। अब नया ट्रांसफार्मर लगने से जो सामने से लाइन गई है वह चालू हो जाएगी जिससे सब समस्या दूर हो जाएगी और हमें पास के ही ट्रांसफार्मर से बिजली मिल सकेगी। इस प्रकार थोड़े से ही प्रयास से अब सैकड़ों घरों में फिर से उजाला हो सकेगा। इसके लिए ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों का भी आभार व्यक्त किया है।