Wednesday, April 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भाव भीनी विदाई के समय पूर्व एडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया

भाव भीनी विदाई के समय पूर्व एडीएम ने अधिकारियों व कर्मचारियों का आभार जताया

2017.06.11 01 ravijansaamnaपूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने जिलाधिकारी के निर्देशन में अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यो में अनुशाासन को एक नई दिशा दी
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पूर्व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने पूर्व जिलाधिकारी कुमार रविकान्त सिंह व वर्तमान जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में अपने कार्यकाल के दौरान विकास कार्यों व अनुशासन को एक नई दिशा दी। उनके शान्त स्वभाव व कुशल सूझबूझ की बदौलत लगभग एक साल से अधिक कार्यकाल में कई बड़ी-बड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए जनपद का कुशल संचालन किया तथा शासकीय कार्यों को जहां तीव्र गति मिली वही सम्पन्न हुए कई निर्वाचन, विगत दिवस सकुशल शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ विधानसभा सामान्य निर्वाचन मतदान भी है। जनपद के कार्यो गुणवत्तायुक्त युद्धस्तर व समयबद्ध तरीके से पूरा कराये जाना जनपद का नाम गिनीज बुक रिकार्ड आदि में दिलाना, सभी निर्वाचनों को सकुशल निष्पक्ष निर्भीक तरीके से सम्पन्न कराना आदि में प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों व जो वादा जनपद वासियों से किया था उसे पूरा किया। इसके अलावा जनपद को मतदाता जागरूकता मोस्ट पीपील केरिंग विशाल रैली से जनपद कानपुर देहात का नाम गिनीज वल्र्ड बुक रिकार्ड में हुआ दर्ज कराने में भी सराहनीय योगदान दिया जिसकी चौतरफाप्रसन्नसा हुई। मतदाता जागरूकता सांढ़े पांच लाख से अधिक हस्ताक्षर युक्त शपथ वाले 1422 बैनरों को रंगोली की भांति सजाकर खूबसुरती के साथ पुलिस लाइन में हुआ प्रदर्शन जो कि लिम्का रिकार्ड में भी रहा। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने जनपद को कई यादें दी हैं जो जनपद के इतिहास के अमूल्य व महत्वपूर्ण पलों में सदैव के लिए दर्ज रहेंगे। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व का स्थानान्तरण इलाहाबाद हो गया है जहां उन्होंने अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना जनपद के अधिकारियों, मीडिया आदि ने करते भाव भीनी विदाई दी है। एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह को सरकार के कल्याणकारी योजनाओं महत्वपूर्ण कार्यक्रमों वाली पुस्तक सबका साथ सबका विकास व उत्तर प्रदेश जनसंदेश के साथ ही एक निर्वाचन फोटोयुक्त एक कप सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार द्वारा लिया। जनपद में विगत माह चले मतदाता जागरूकता अभियान के स्वीप कार्यक्रमों में बेहतरीन सहयोग के लिए एडीएम वित्त एवं राजस्व की प्रशंसा हुई थी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2017 के दौरान स्वीप कार्यक्रमों के अन्तर्गत मतदाताओं में जागरूकता बढाने हेतु अत्यन्त लगन परिश्रम निस्वार्थ भावना एवं अमूल्य समय निष्ठापूर्वक कार्य किया गया है। भागीदारी एवं कर्मठता के लिए प्रशंसा के पात्र है। पूर्व एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने जनपदवासियों, मीडिया प्रतिनिधियों व समाजसेवियों तथा जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, एडीएम प्रशासन, समस्त एसडीएम, बीडीओ, एडी सूचना, नाजिर जगदीश यादव, रजनीश, समुचित कलेक्ट्रेट व विकास भवन के कर्मियों का आभार प्रकट किया है।