Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » युवक व युवतियों के लिए रोजगारपरक कार्यक्रम शुरू

युवक व युवतियों के लिए रोजगारपरक कार्यक्रम शुरू

2016-11-01-1-sspjs-swapnilकानपुर, स्वपनिल तिवारी। आशायें शिक्षा सेवा संस्थान सचिव आशीष शर्मा व उप प्रबंधक दीपिका शर्मा ने दीपावली के मौके पर गरीब व कमजोर वर्ग के लिए निःशुल्क शिक्षा योजना का आरम्भ किया, जिसमें महिलाओं व छात्राओं को ब्यूटिशन एवं सिलाई कोर्स व लड़कों के लिए रोजगार कोर्स मोबाइल रिपेरिंग, ऑनलाइन कार्य जैसी जानकारी सम्पूर्ण रूप से दी जायगी और उन्हें उनके रोजगार में सहायता भी दी जयगी। इस योजना में एन जी ओ से अब तक हजारों छात्रों ने शिक्षा ली जिसमें बहुत से सफल छात्र अपना व्यापार कर रहे। मयूरी गुप्ता के अनुसार, महिलाओं को सिलाई का अच्छा ज्ञान व ब्यूटिशियन का कोर्स कराया जायेगा जिससे आप अपने हुनर से अपना रोजगार कर सकते हैं। इस मौके पर मयूरी गुप्ता, संस्था सहायक आकाश वर्मा, मनीष शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।