Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शोहदों के डर से छात्रा परेशान

शोहदों के डर से छात्रा परेशान

rape-cघाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। घर से विद्यालय आते जाते समय राह में रोककर छात्रा से अभद्रता करने अश्लील हरकतें करने व जबरियन मोबाइल से फोटो खींचने की शिकायत छात्रा के भाई ने स्थानीय पुलिस से की है। थानान्तर्गत रार निवासी धर्मेंद्र कुुमार ने अपनी लिखित शिकायत में बताया कि उसकी बहन सुमन पास के गाॅव नौरंगा के एक इण्टर कालेज में कक्षा 11 की छात्रा है। जिसे रोज रास्ते में आते जाते समय गाॅव के ही भूरा प्रसाद का पुत्र राकेश व राहुल एवं गाॅव का ही एक अन्य सोनू मिलकर परेशान करते हैं। विरोध करने पर उक्त शोहदों ने छात्रा के साथ मारपीट भी की है। पुलिस मामले की जाॅच कर रही है।