Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीण स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता – रंजना चौधरी

ग्रामीण स्वास्थ सेवाओं को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता – रंजना चौधरी

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। सरकार आम जनता के बेहतर स्वास्थ के लिए कई कार्यक्रम चला रही हैं। अच्छी स्वास्थ सेवाएं ग्रामीण क्षेत्रों में हर किसी को सुलभ हो इसके लिए स्वास्थ मेला आयोजित करके लोगों में जागरूकता पैदा की जा रही है। यह विचार जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी ने गुरुवार को रोहनिया ब्लाक की सीएचसी में स्वास्थ मेले के उद्घाटन के अवसर पर व्यक्त किए । आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य मेला रोहनियां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में गुरुवार को सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रंजना चौधरी रही। उन्होंने फीता काटकर मेले का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि स्वास्थ, शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों को जन सामान्य के लिए सुलभ हो, इसके लिए सरकार कई कार्य कर रही है। इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य,शिक्षा, पंचायत, बाल विकास विभाग सहित आयुर्वेदिक, यूनानी विभाग के भी अधिकारी स्टाल लगाये थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह, एम.एल.सी. प्रतिनिधि कनक बिहारी सिंह, रोहनियां सी.एच.सी. अधीक्षक डॉॉ. मुन्ना कुमार शर्मा, डॉ. आर बीी. यादव, जितेन्द्र बहादुर सिंह, राजमणि शुक्ला, राम पाल, प्रधान माता फेर, पप्पू लाल यादव, योगेश कुमार सेन, डॉ. दिनेश सिंह सहित तमाम जन प्रतिनिधि मौजूद रहे।