Saturday, March 29, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दबंगों ने युवती के कपड़े फाड़े

दबंगों ने युवती के कपड़े फाड़े

घाटमपुर, कानपुर, जन सामना संवाददाता। पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने माॅ-बेटी के साथ मारपीट की। पुत्री ने आरोपियों पर जानलेवा हमला करने एवं कपड़े फाड़ डालने की तहरीर स्थानीय थाना पुलिस को दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय थानान्तर्गत ग्राम मढेपुर निवासिनी रानी देवी पत्नी जयनारयन ने बताया कि बीती रात करीब साढे आठ बजे गाॅव के ही गुड्डू कल्लू जितेंद्र अपन पिता सुरेश के साथ लाठी डण्डों से लैस होकर पीड़िता के दरवाजे चढ आये और पुरानी बातों को लेकर पीड़िता के पति से गाली गलौज करने लगे। पीड़िता के अनुसार विरोध किये जाने पर उक्त लोग मारपीट पर उतर आये और पीड़िता उसके पति व पुत्री राधा को लाठी डण्डों से खूब पीटा। पीड़िता की पुत्री राधा ने बताया कि इसी बीच मारपीट कर रहे गुड्डू आत्मज सुरेश ने मौका पाकर उसके साथ छेड़छाड़ की और कपड़े भी फाड़ दिये।