Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पृथ्वी बचाओ अभियान के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में बैसाख मेला संपन्न

पृथ्वी बचाओ अभियान के साथ एनटीपीसी ऊंचाहार में बैसाख मेला संपन्न

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। एनटीपीसी ऊंचाहार में प्रियदर्शिनी महिला क्लब के सौजन्य से पारिस्थितिकी संरक्षण, जलवायु परिवर्तन तथा पुरातन संस्कृति के संवर्धन की भावना से ओत-प्रोत बैसाख मेला का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक (उत्तर) देबाशीष सेन तथा उत्तरा महिला मंडल की अध्यक्षा कराबी सेन के द्वारा संयुक्त रूप से गणेश पूजन एवं दीप प्रज्जवलन के साथ मेले का उद्घाटन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथियों द्वारा केक काटकर एक-दूसरे का मुंह मीठा करवाया गया। श्री एवं श्रीमती सेन का परियोजना प्रमुख कमलेश सोनी व महिला क्लब की अध्यक्षा अनु सोनी ने स्वागत किया।
मेले में प्रियदर्शिनी महिला क्लब की सदस्याओं द्वारा विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों व पकवानों के स्टॉल लगाए गए। सभी स्टॉलों में अतिथियों ने पहुंचकर व्यंजनों का लुत्फ लिया तथा महिलाओं के प्रयासों की भूरि-भूरि सराहना की। मेले में विभिन्न प्रकार के दोपहिया एवं कारों के स्टॉलों के साथ-साथ झूले एवं हाथ से बने उत्पादों पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। इस अवसर पर एनटीपीसी कंपनी एवं ऊंचाहार परियोजना की उपलब्धियों को दर्शाते हुए एक प्रदर्शिनी का भी आयोजन किया गया। परियोजना के कर्मचारी, महिलाओं व स्कूलों चिन्मय, डीएवी, सरस्वती विद्या मंदिर द्वारा बैसाख महीने की प्रकृति एवं उसके महत्व को दर्शाते हुए जहां आकर्षक सेल्फी पॉइंट बनाए गए वहीं पकी हुई गेंहू की फसल, उनकी रखवाली करते किसान, घर में अनाज पहुंचने पर उसे सलीके से संरक्षित करने की युक्ति करती घरेलू महिलाएं मानो भारत के गांवों व ग्रामीण संस्कृति की सुन्दर झांकी का प्रस्तुतीकरण प्रदर्शित हो रहा हो।
मेले में चार चांद लगाने के लिए रंगारंग सांस्कृतिक संध्या, लक्की ड्रॉ, हाउज़ी तथा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं, बच्चों तथा कर्मचारियों ने भाग लिया। मेले में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रही। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन) के डी यादव, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजेश कुमार, महाप्रबंधक (सुरक्षा अकादमी) ए के डैंग, मानव संसाधन विभागाध्यक्ष वंदना चतुर्वेदी, अन्य विभागाध्यक्ष, उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन) अजय सिंह, सीआईएसएफ, पुलिस, स्कूलों एवं स्थानीय एजेंसियों का योगदान उल्लेखनीय रहा। मानव संसाधन विभाग प्रमुख वंदना चतुर्वेदी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।