Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने का आरोप, विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने का आरोप, विरोध प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

सिकंदराराऊ। क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुल के ग्रामीणों ने राशन डीलर व उसके पति पर अभद्रता करने एवं महिलाओं को अपमानित करने तथा राशन कम देने का आरोप लगाते हुए गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने दुकान निरस्त कराने की मांग करते हुए उपजिलाधिकारी अंकुर वर्मा को शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने पत्र में कहा है कि गांव नीजरा गोकुलपुर में रेखा देवी राशन डीलर हैं। रेखा देवी व उनके पति द्वारा राशन कार्ड धारकों के साथ अभद्रता व अपमानजनक शब्द कहकर अपमानित किया जाता है। राशन डीलर का पति शराब पीकर महिलाओं को अश्लील गालियां देकर अपमानित करता है। प्रत्येक राशन कार्ड धारक को राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट 1 किलो खाद्यान्न कम दिया जाता है। जिससे ग्रामीण बेहद परेशान हैं।ग्रामीणों ने गुरुवार को राशन डीलर का विरोध कर प्रदर्शन किया। शिकायत करने वालों में ब्रजेश कुमार, महेंद्र सिंह, गायत्री देवी, कल्लू सिंह, वीरेश कुमार, अनार देवी, छोटे सिंह, चरण सिंह, जुगेंद्र , तारावती, रोहित कुमार आदि लोग मौजूद रहे।