Thursday, November 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रसूता महिला में एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

प्रसूता महिला में एंबुलेंस में दिया बच्चे को जन्म

सिकंदराराऊ। कोतवाली क्षेत्र के गांव लिहा आलमपुर निवासी एक प्रसूता महिला ने बुधवार की देर रात्रि को रास्ते में 108 एम्बुलेंस में एक कन्या को जन्म दिया। बाद में सीएचसी पहुंचने पर महिला चिकित्सक द्वारा प्रसूता को उपचार दिया गया। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य है।गांव लिहा आलमपुर निवासी निर्मला देवी पत्नी हाकिम सिंह को बुधवार की देर रात्रि प्रसव पीड़ा होने लगी। परिजन प्रसूता महिला को पीएचसी महमूदपुर लेकर पहुँचे। जहाँ से प्रसूता को सीएचसी सिकंदराराऊ के लिए रेफर कर दिया गया। परिजनों द्वारा 108 एम्बुलेंस को काल करके सूचना दी गई। सूचना पर एम्बुलेंस पहुँच गई। परिजन प्रसूता को प्रसव के लिए 108 एम्बुलेंस में लेकर सीएचसी के लिए रवाना हुए। उसी दौरान प्रसूता को तेज प्रसव पीड़ा होने लगी। जैसे ही एम्बुलेंस नगर के पंत चौराहे के समीप पहुँची। उसी दौरान प्रसूता महिला ने रास्ते में ही एम्बुलेंस के अंदर एक नवजात कन्या को जन्म दिया। एम्बुलेंस में महिला का प्रसव ईएमटी महावीर एवं आशा सर्वेश देवी ने कराया। कन्या के जन्म लेने के बाद परिजनों में खुशी की लहर दौड़ गई। परिजनों की खुशी का कोई ठिकाना न रहा। प्रसव के बाद जच्चा बच्चा दोनों को उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। जहां महिला चिकित्सक ने जच्चा बच्चा दोनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच के दौरान जच्चा बच्चा दोनों ही स्वस्थ्य निकलने । जिन्हें बाद में जांच के बाद सकुशल घर पहुँचाया गया।