Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » धूमधाम से मनाया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया भगवान श्री परशुराम जन्मोत्सव

सासनी। अक्षय तृतीया के मौके पर परम पित्रभक्त भगवान विष्णु के छटे अवतार श्री परशुराम का जन्मोत्सव बडे ही धूमधाम से मनाया गया। श्री पूर्णानन्द चिकित्सालय पर पर विधिवत पूजा अर्चना एवं आरती उतारकर भगवान श्री परशुराम का जन्मोत्सव मनाया गया।मंगलवार को भगवान श्रीपरशुराम का जन्मोत्सव मनाते हुए डॉ लोकेश शर्मा ने बताया गया कि भगवान श्री परशुराम जी ने यह शिक्षा दी कि ब्राह्ममण को एक हाथ में शास्त्र ओर दूसरे हाथ मे शस्त्र होना चाहिए हम शास्त्रों के साथ-साथ शस्त्रों को भी पूजते हैं। उन्होंने भगवान परशुराम के बताए मार्ग पर चलकर ही हम सतयुग का फिर से आगमन कर सकतेहै। कार्रक्रम में सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज प्रबंधक पं प्रकाश चंद्र शर्मा डॉ लोकेश शर्मा, सुनील शर्मा, सुरेश चंद्र शर्मा एड, दीपक शमार्, सौरव चक्रवर्ती, गौरांग, कपिल शर्मा, राहुल शर्मा, वृंदा शर्मा, शिवांश शर्मा, सार्थक शर्मा, धरित्री, दृश्य, गौरांग, छवि आदि मौजूद थे।वहीं दूसरी ओर जलेसर रोड स्थित भूमि सेलिबे्रशन के निकट भगवान परशुराम सेवा संगठन मुख्य कार्यालय पर भगवान श्री परशुराम जी का जनमोत्सव परशुराम सेवा संगठन पदाधिकारियों ने विधिवत पूजा अर्चना एवं हवन में आहूतियां देकर एवं प्रसाद बांटकर मनाया जिसमें भारी संख्या में देहातों से लोगों ने सहभागित की। कार्रक्रम में बंटी प्रधान, गौरव पाठक, कांता पचैरी, विद्या निवास उपाध्याय, विजय पंडित डेरी वाले, रोहित पचैरी, भानु उपाध्याय, विवेक उपाध्याय ,ललित, अमन, सचिन दीक्षित, सचिन मन्त्री , देवेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, आदि मौजूद थे।