Wednesday, May 1, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमृत सरोवर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण,निर्देश

अमृत सरोवर का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण,निर्देश

हाथरस। विकास खंड मुरसान के ग्राम पंचायत उदयभान भकरोई कंचना में मनरेगा के माध्यम से बनाए जा रहे अमृत सरोवर का जिलाधिकारी रमेश रंजन ने आज प्रातः 7ः30 बजे निरीक्षण कर पैमाईश कराते हुए चारों ओर पाथ-वे बनाते हुए तार के माध्यम से फैंसिंग कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर को गाटा संख्या में दर्ज भूमि की पैमाईश मानक के अनुरूप कराने, पैमाईश होने के उपरान्त परियोजना निदेशक को भूमि के चारों ओर पाथ-वे बनाने के साथ-साथ फैंसिंग कराने, उपलब्ध भूमि पर अमृत सरोवर के साथ-साथ पार्क का निर्माण कार्य कराने एवं अवशेष भूमि पर वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने, तैनात पंचायत सचिव तथा पंचायत सहायक को अधिक से अधिक मनरेगा मजदूरों को लगाने एवं महिला मेट की तैनाती करने एवं मानक के अनुरूप महिला मजदूरों को लगाने के निर्देश दिए। कार्य कर रहे मजदूरों का एक माह से भुगतान न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए नियमित रूप से भुगतान करने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार का कार्य 29 मई से प्रारम्भ हुआ था, जिसका क्षेत्रफल 1.01 हेक्टेयर है। जिसका जीर्णोद्धार रूपये 16.94 लाख से कराया जायेगा। जिसमें रूपये 13.81 लाख से कच्चे कार्य महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम के अंतर्गत मनरेगा मजदूरों से कराया जायेगा तथा पंचायत निधि (राज्य वित्त आयोग) से रूपये 3.13 लाख से पक्के कार्य कराये जायेंगे। जिसके लिए लगभग 6484 मानव दिवस सृजित किये जायेंगे। जिसके सापेक्ष अब तक 665 मानव दिवस सृजित कर 1.416 लाख (श्रमांश) व्यय किया गया है। जिसमें एक मजदूर की दैनिक मजदूरी 213 रूपये देय है। अमृत सरोवर योजना के तहत प्रस्तावित तालाब खुदाई कार्य 60×50×1.5 मीटर निर्धारित है। जिसमें रैम्प सीड़ी युक्त, आउट लेट, इन लेट व तालाब के चारों ओर तार के माध्यम से फैंसिंग का कार्य कराया जायेगा।
इसके पश्चात् जिलाधिकारी ने नगला ग्राम पंचायत वर्द्धवारी में मनरेगा के माध्यम से कराये जा रहे तालाब खुदाई कार्य का निरीक्षण किया। तालाब खुदाई एवं पाथ-वे कार्य संतोष जनक न होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित जेई के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने सड़क की ओर पहले से निर्मित रिर्टनिंग वाल की ऊँचाई सड़क के लेवल के बराबर बनाने एवं बनाये जा रहे पाथ-वे के कार्य को तत्काल पूर्ण करते हुए चारों ओर वृहद मात्रा में वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, उपजिलाधिकारी सदर विपिन कुमार शिवहरे, जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव, डीसी मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव, जेई, पंचायत सहायक, ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।