Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » निकाय व लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारी करें कार्यकर्ता-योगेन्द्र

निकाय व लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर तैयारी करें कार्यकर्ता-योगेन्द्र

हाथरस। भाजपा जिला कार्यालय पर बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत 5 विधानसभाओं के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं को आगामी निकाय चुनाव एवं 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए अपने-अपने बूथ पर जाकर केंद्र एवं प्रदेश सरकार के योजनाओं के लाभार्थियो से संपर्क कर केंद्र एवं प्रदेश की उपलब्धियों के बारे में संवाद करना है।उन्होंने कहा कि हमारे सभी सांसद, विधायकगण, विधान परिषद् सदस्य भी क्षेत्र में जाकर केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार की योजनाओं के बारे में प्रदेश की जनता को बताने का काम करेंगे। चौ. देवेन्द्र सिंह जिला प्रभारी ने कार्यशाला में बोलते हुए कार्यशाला की प्रस्तावना रखी और कहा कि आज की कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कमजोर बूथों पर जाकर सभी प्रतिनिधि एवं कार्यकर्तागण केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा करें और पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलवाने का कार्य करें।
सांसद राजवीर दिलेर ने कहा कि कोई भी जनसमस्या हो तो मैं 24 घंटे सभी की सेवा में उपस्थित हूँ। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव आर्य ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सर्वप्रथम मैं मंत्री बनकर जनपद में प्रथम बार आये योगेन्द्र उपाध्याय एवं विधान परिषद् सदस्य चुनने के बाद विजय शिवहरे का हाथरस के सभी भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से स्वागत करता हूँ एवं लोकसभा की 5 विधानसभाओं से पधारे देवतुल्य कार्यकर्ताओं का भी मैं स्वागत एवं अभिनन्दन करता हूँ एवं सभी से अनुरोध करता हूँ कि शीर्ष नेतृत्व का जो निर्देश जो हम सब कार्यकर्ताओं को मिला है उसका पूर्ण निष्ठा से पालन करेंगे और आगामी निकाय चुनाव एवं लोकसभा चुनाव में पुनः भारी बहुमत से चुनाव चिताने का काम करेंगे। कार्यशाला का संचालन रुपेश उपाध्याय जिला महामंत्री ने किया।कार्यशाला में अंजुला सिंह माहौर विधायक सदर, वीरेन्द्र सिंह राणा विधायक सिकन्द्राराऊ, राजकुमार सहयोगी विधायक इगलास, हरीशंकर राना उर्फ भूरा पहलवान, डा. मथुरा प्रसाद गौतम, शिव प्रताप सिसोदिया, एसियाड कुलश्रेष्ठ, दुर्गेश नंदनी, अविनाश तिवारी, नीरज गोयल, रजनीश चौहान, धीरेन्द्र प्रताप, हरेन्द्र सिंह, हरिकेश शर्मा, जयशंकर, विद्याचरण सागर, संजीव बाल्मीकि, कुलदीप पाठक, अतुल गुप्ता, गिर्राज सिंह, मदन शर्मा, बनबारी लाल चौहान, धु्रव शर्मा, सूरज शाह, कृष्णमुरारी वार्ष्णेय, तपन जोहर, महेश कुमार, तिलक सिंह, होरीलाल, सुरेन्द्र सिंह पुंडीर, धर्मवीर सोलंकी, महावीर तिवारी, कुशलपाल सिंह पौरुष, रामवीर पौनिया, अनुज चौधरी आदि भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।