Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विशाल कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़,मलूक पीठाधीश्वर करे रहे कथा प्रवचन

विशाल कलश यात्रा में उमड़ी भक्तों की भीड़,मलूक पीठाधीश्वर करे रहे कथा प्रवचन

सासनी,हाथरस। कस्बा सासनी से सटे गांव रूदायन (रूद्रायन) स्थित श्री राधा गोपाल जी मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में आज से आयोजित श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव शुभारंभ से पूर्व पूरे गांव में दिव्य एवं भव्य विशाल कलश यात्रा बैंड बाजों व भजन कीर्तन मंडलियों के साथ निकाली गई तथा विशाल कलश यात्रा में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी और कलश यात्रा पूर्ण होने के उपरांत श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का विधिवत रूप से शुभारंभ हो गया। भक्त भागवत कथा के प्रवचनों का रसपान कर रहे हैं।कस्बा सासनी से सटे गांव रुदायन में श्री राम चौक स्थित श्री राधा गोपाल जी मंदिर जीर्णोद्धार एवं प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में व योगीराज परम तपस्वी देवा दास जी महाराज पहाड़ी बाबा की तपोस्थली पर आज से शुरू हुई श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ से पूर्व सुबह विशाल कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा श्री राम चौक से शुरू हुई जिसमें भारी संख्या में पीत वस्त्र धारण किए महिला भक्तगण सिर पर कलश विराजमान कर चल रही थीं। जबकि भारी संख्या में शामिल भक्त कीर्तन मंडलियों के भजनों एवं बैंड बाजों की मधुर धुनों पर बज रहे भजनों पर नाचते गाते हुए चल रहे थे तथा कलश यात्रा पूरे गांव में भ्रमण करती हुई कथा स्थल पर पहुंची। जहां पर कलश यात्रा का विधिवत समापन हुआ और इसके साथ ही विधिवत पूजा अर्चना के साथ श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का शुभारंभ हुआ।
श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में कथा की अमृत वर्षा देश के प्रख्यात संत एवं मलूक पीठाधीश्वर श्रीमज्जगद्गुरु द्वाराचार्य स्वामी श्री राजेन्द्र दास देवाचार्य जी महाराज द्वारा की जा रही है। आज कथा के प्रथम दिन स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज द्वारा धुंधकारी की कथा का जहां बड़ा ही मार्मिक वर्णन किया गया वहीं उन्होंने कहा कि ब्रज की मेड मेंडू है और रूदायन इसीलिए ब्रज में आता है। उन्होंने महात्मा को लेकर कहा कि महात्मा दो प्रकार के होते हैं। एक महात्मा साधन सिद्ध होते हैं। जबकि दूसरे महात्मा जन्म सिद्ध होते हैं। श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव में मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज ने ज्ञान से जुड़े तमाम उदाहरण एवं कथा का अमृत वर्षा की। जिसको भक्त बड़े ही प्रेम भाव से सुनकर ग्रहण कर रहे हैं।
श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के शुभारंभ के मौके पर मलूक पीठाधीश्वर स्वामी श्री राजेंद्र दास देवाचार्य जी महाराज का भव्य स्वागत आयोजक मंडल के पदाधिकारियों व तमाम साधु संतों एवं भक्तों द्वारा किया गया और गुरुजी का स्वागत करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, सदर विधायक श्रीमती अंजुला सिंह माहौर, पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा, श्रीमती गुंजा शर्मा, समाजसेवी संजीव रावत, पंडित भोले शंकर शर्मा, उमेश शर्मा, अमन कौशिक, राहुल चौधरी, गुलशन सूरी, दाऊ दयाल वार्ष्णेय, बंटी अग्रवाल, केशव दास बाबा, श्याम गोयल, विष्णु शर्मा, परीक्षित अमरीश उपाध्याय, बाल गोविंद अग्रवाल, गौरव अग्रवाल बॉबी, अजय कुमार गर्ग, सौरभ अग्रवाल लकी, बीके पचौरी, प्रदीप कुमार सासनी वाले, श्रीभगवान हींग वाले, हरीशंकर नानाजी, सासनी के चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर, विपुल लुहारिया आदि भक्तों द्वारा उनका जोरदार स्वागत कर आशीर्वाद लिया गया।
श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के मौके पर धनंजय दास जी महाराज, रसराज जी महाराज, भंडारी जी महाराज, अर्जुन दास जी महाराज, राम तीरथ दास जी महाराज, महंत केशव दास जी महाराज, खगेंद्र शास्त्री आदि तमाम संत मौजूद थे।