Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस थानों व पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस,किया योगाभ्यास

पुलिस थानों व पुलिस लाइन में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस,किया योगाभ्यास

योग हमारी प्राचीन परंपरा की देन है जो अनंत काल से चली आ रही है-एसपी विकास कुमार वैद्य
हाथरस। 8 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के प्रांगण में अधिकारी व कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया गया तथा अधिकारी व कर्मचारियों को योग के लाभ बताते हुए नियमित रूप से योग करने हेतु प्रेरित किया गया। 8 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार वैद्य द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन के प्रांगण में अधिकारी व कर्मचारियों के साथ योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार, क्षेत्राधिकारी लाइन सुश्री रूचि गुप्ता, क्षेत्राधिकारी नगर मनोज कुमार शर्मा, क्षेत्राधिकारी डा. आनंद कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, योग गुरू आचार्य कुलदीप योगी एवं अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि योग के अमूल्य लाभों के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 21 जून वर्ष का सबसे लम्बा दिन होता है और मान्यता अनुसार इस दिन प्रकृति की सकारात्मक ऊर्जा सक्रिय रहती है तथा योग भी मनुष्य को दीर्घ जीवन प्रदान करता है। इसलिए प्रतिवर्ष 21 जून को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। पहली बार यह दिवस 21 जून 2015 को मनाया गया। हर वर्ष यह दिवस अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है। इस वर्ष की थीम “मानवता के लिए योग” है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस कर्मियो को योग के महत्व को समझाते हुए बताया गया कि रोजाना योग करने से जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है, यह तनाव और चिंता को दूर करने में मदद करता है, साथ ही यह कई तरह की बीमारियों से निजात दिलाने में भी फायदेमंद होता है। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग बहुत ही जरूरी है इसलिए हमें नियमित रूप से योग करना चाहिए। योग हमारी प्राचीन परंपरा की देन है जो अनंतकाल से चली आ रही है। अतः हमें योग को अपने जीवन मे अपनाना चाहिए। योग के दो भाग होते हैं शरीर का योग जिसमें शरीर को स्वस्थ रखने हेतु योगासन करते हैं। दूसरा मन का योग हमें मन एवं बुद्धि को एकाग्रित कर योग करना चाहिए जिससे कि अधिक से अधिक लाभ हो सकें। मन एवं बुद्धि से हम भगवान परमात्मा से जुडते हैं। जिससे हमें सुख, शांति, आनंद व स्वस्थ शरीर मिलता है, इसलिए हमें सही तरीके से योग करना चाहिए। शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने हेतु हमें प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा योग आवश्यक करना चाहिए।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन के प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर योग गुरु आचार्य कुलदीप योगी द्वारा योगाभ्यास कराया गया। जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों एवं पुलिस कर्मियों द्वारा थानों, कार्यालयों में योगाभ्यास किया गया तथा अधिकारियों द्वारा अपने अपने अधीनस्थ नियुक्त कर्मचारियों को प्रतिदिन योग करने हेतु प्रेरित किया गया।