Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीएम ने डोर स्टेप डिलीवरी/सिंगल स्टेज के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

डीएम ने डोर स्टेप डिलीवरी/सिंगल स्टेज के वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

गोदामों पर घटतौली की शिकायतों का समापन भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत हो जायेगा व शासकीय धन की होगी बचत: डीएम
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित दर विक्रेताओं की दुकान तक खाद्यान्न के प्रेषण हेतु डोर स्टेप डिलीवरी/सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था का नारियल फोड़कर, पुष्प डालकर व हरी झण्डी दिखाकर शुभारम्भ कर ट्रकों को रवाना किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि इसके पूर्व खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम से जनपद के 18 ब्लाकों गोदामों पर प्रेषित किया जाता था। उक्त ब्लाक गोदामों से सम्बद्ध कोटेदारों को उनके आवंटन के सापेक्ष खाद्यान्न निर्गत किया जाता था। सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के अन्तर्गत खाद्यान्न भारतीय खाद्य निगम से सीधे उचित दर विक्रेताओं की दुकानों तक नामित परिवहन ठेकेदारों द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जनपद में कार्यरत 1145 दुकानदारों को खाद्यान्न पहुँचाने हेतु कुल 06 परिवहन ठेकेदार नामित किये गये हैं, जिनके द्वारा कुल 90 ट्रकें लगायी गई उन ट्रकों के माध्यम से उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न पहुँचाया जाना है। सभी दुकानों तक खाद्यान्न पहुँचाये जाने हेतु रूट चार्ट न्यूनतम दूरी के आधार पर तैयार कर पूर्व में ही विभागीय वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। ट्रकों पर जी0पी0एस0 सिस्टम भी लगाया जा रहा है। जी0पी0एस0 सिस्टम से ट्रकों की लोकेशन की मॉनिटरिंग खाद्य आयुक्त के कार्यालय से की जाएगी, जिससे डायवर्जन की स्थिति पर प्रभावी नियंत्रण बना रहेगा। खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु प्रत्येक उचित दर विक्रेताओं को खाद्यान्न प्राप्ति का एप उनके मोबाइल पर अपलोड कराया गया है, खाद्यान्न दुकान पर पहुँचने पर विक्रेता द्वारा प्राप्त करने के पश्चात प्राप्त की गयी मात्रा को एप पर अपलोड किया जाएगा, जिससे खाद्यान्न प्राप्ति की मॉनिटरिंग की जायेगी।जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के तहत उचित दर विक्रेताओं को भारतीय खाद्य निगम से उठाए गए खाद्यान्न को मूल रूप में उसी स्वरूप में पहुँचाया जायेगा, जिसमें व्यावर्तन आदि की स्थिति समाप्त होगी। गोदामों पर घटतौली की शिकायतों का समापन भी इस व्यवस्था के अन्तर्गत हो जायेगा। शासकीय धन की बचत होगी। सभी ब्लाक स्तरीय गोदामों को खाली कर दिया जायेगा। इस प्रकार समयबद्ध रूप से खाद्यान्न का उठान एवं वितरण का कार्य संपादित होगा। इस प्रकार जनपद के कुल 554944 राशन कार्ड धारकों का खाद्यान्न सीधे भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कराकर जनपद के कुल 1145 उचित दर की दुकानों पर सीधे पहुँचाते हुए, उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से लाभार्थियों में वितरण कराया जायेगा।
इस मौके पर जिला खाद्य विपणन अधिकारी रामानंद जायसवाल, जिला पूर्ति अधिकारी विमल कुमार शुक्ला, सूचना विभाग के मो0 राशिद, एआरओ अनिल कुमार, सुरेश कुमार सरोज, पारस नाथ पाल, आलोक कुमार श्रीवास्तव, सुरेशचन्द्र सरोज, मनोज कुमार, अनिल तिवारी, वीरेन्द्र कुमार, अमित कुमार, अमित सिंह, अमित चतुर्वेदी, योगेश कुमार, दुर्गेश कुमार अन्य लोग उपस्थित रहे।