Sunday, September 22, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर भुएमऊ का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर भुएमऊ का भूमि पूजन कर किया शिलान्यास

डीएम ने 25 बी0सी0 सखियों को साड़ी की वितरित

रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।आजादी के 75 वर्ष अमृत महोत्सव के अवसर पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने विकास खण्ड राही की ग्राम पंचायत भुएमऊ में अमृत सरोवर भुएमऊ का भूमि पूजन कर शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजनान्तर्गत जनपद रायबरेली में 95 तालाब चिन्हित किये गये है। जिन पर कार्य प्रारम्भ कराया जा रहा है। अमृत सरोवर भुएमऊ के प्राक्कलन की लागत 16.53 लाख है। निरीक्षण के समय 156 श्रमिक कार्य पर मौजूद पाये गये जिसमें 75 महिला श्रमिक रही। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लगभग 15 अगस्त तक 20 प्रतिशत अमृत सरोवर का कार्य पूर्ण कर लिया जाए साथ ही तालाब से सटे सरकारी जमीन जो खाली है उस पर फलदार वृक्ष लगाकर अमृत उद्यान का निर्माण किया जाए।जिलाधिकारी ने इसी दौरान आजीविका मिशन अन्तर्गत 25 बी0सी0 सखियों को साड़ी वितरण कर प्रोत्साहित किया गया। उन्होंने कहा कि बी0सी0सखी का चयन बैंक करोस्पॉडेन्श के रूप में किया गया है, जो कि बैंक ऑफ बड़ौदा से जुड़ी हुई है तथा हैण्ड हेल डिवाइस के माध्यम से ग्राम पंचायत स्तर पर रहकर बैंकिंग प्रणाली को चला रही है। जिससे लेन-देन की स्थिति के अनुसार निर्धारित कमीशन आय के रूप में बी0सी0 सखियों को प्राप्त हो रहा है। शासन द्वारा बी0सी0 सखियों को ड्रेस कोड के रूप में साड़ी उपलब्ध करायी गई है।इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, डीसी मनरेगा जीपी कुश्वाहा, बीडीओ राही जितेन्द्र प्रताप सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, बड़े लाल यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।