रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। एनटीपीसी ऊंचाहार की खेल संस्था क्रीड़ा परिषद द्वारा ऊंचाहार प्रीमियर लीग-2022 का आयोजन किया गया। इस मैराथन खेल प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के साथ-साथ महिला कर्मचारियों, आवासीय परिसर की महिलाओं व बच्चों तथा अन्य श्रेणी के खिलाड़ियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। यह आयोजन लगभग एक माह तक चला। जिसमें विभिन्न श्रेणियों में क्रिकेट मैच आयोजित किए गए। ओपन कैटेगरी में कुल 16 टीमों ने भाग लिया। जिसमें एनटीपीसी टाउनशिप की टीम ‘ब्लू-इंडियन’ ने विजेता का खिताब जीतकर मैच अपने नाम किया। महिला कैटेगरी में कुल 3 टीमों ने भाग लिया जिसमें पहली बार एनटीपीसी फीमेल एम्पलाइज की एक इंडिविजुअल टीम ने भाग लिया। इस कैटेगरी में टीम बॉल-बर्नर विजेता रही। कर्मचारियों की कैटेगरी में कुल 6 टीमों ने भाग लिया। सभी टीमें बहुत अच्छा खेलीं लेकिन उनको पछाड़ते हुए ‘डोमिनेटर टीम’ ने ट्रॉफी अपने नाम की।इतना ही नहीं इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पूरा उत्साह दिखाया। उनकी कैटेगरी में सीनियर और जूनियर बॉयज एंड गर्ल्स की टीमों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। खेल की सभी प्रतियोगिताओ के समापन के बाद पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया जिसमें परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक अभय कुमार समैयार ने भागीदारी करते हुए सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से शुभकामनाएं दीं तथा स्पोर्ट्स काउंसिल के द्वारा आयोजित इस मेगा आयोजन के लिए सराहना की। प्रियदर्शिनी लेडीज क्लब की अध्यक्ष मनीषा समैयार ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद देते हुए खेलों में रुचि तथा नियमित दिनचर्या में शामिल करने के लिए सभी को प्रेरित किया।क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष के डी यादव ने मुख्य अतिथि सहित सभी का स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को ट्रॉफी, प्रतीक चिन्ह तथा पुरस्कार प्रदान करके खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का संचालन विमलेश कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन व अनुरक्षण) अरिंदम बनर्जी, महाप्रबंधक (अनुरक्षण) एस के झा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट) स्वप्न कुमार मंडल, यूनियन व एसोसिएशन के प्रतिनिधि, अन्य विभागाध्यक्ष तथा बड़ी संख्या ने खेल प्रेमी उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया। क्रीड़ा परिषद के महासचिव उज्जवल प्रताप सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।