Monday, April 29, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पुलिस ने चोरी के पन्द्रह लैपटॉप एवं टीवी के साथ एक को पकड़ा,तमंचा कारतूस बरामद

पुलिस ने चोरी के पन्द्रह लैपटॉप एवं टीवी के साथ एक को पकड़ा,तमंचा कारतूस बरामद

चंदौली। जिले की बबुरी पुलिस ने बीते दिनों थाना क्षेत्र के गौरी गांव में संचालित अंब्रेला एजुकेशन सेंटर से चोरी गए 15 लैपटॉप व 1 टीवी को मुखबिर की सूचना पर शिव मंदिर पोखरे के पास से बरामद कर लिया तथा साथ ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। वहीं एक अन्य युवक पुलिस को देख कर भाग निकला।इस संबंध में बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर सघन चेकिंग अभियान एवं वांछित अपराधियों व अपराध पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए पुलिस गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की गौरी से चोरी हुए लैपटॉप मुकदमा अपराध संख्या 78/22 धारा 457,380 भादवि के माल व मुलजिम बबुरी पोखरे के पास स्थित टेंपो स्टैंड पर खड़े हैं जो कहीं जाने की फिराक में है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घेर कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया लेकिन एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला। पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछा गया तो उसने अपना नाम प्रदीप कुमार पुत्र स्वर्गीय शिव शंकर गुप्ता निवासी डवक थाना जमालपुर जनपद मिर्जापुर बताया तथा फरार साथी का नाम सूरज कुमार मौर्य पुत्र राम अवध निवासी बंसीपुर थाना बबुरी जनपद चंदौली बताया है। पकड़े गए व्यक्ति की जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एवं एक कारतूस बरामद हुआ. साथ ही दो प्लास्टिक की बोरी में रखे हुए सामान को खोलकर देखा गया तो 15 लैपटॉप व एक बोरी में एक एलईडी टीवी बरामद हुई। बरामद  सामान व तमंचा के बारे में पूछा गया तो उसने बताया कि हम और हमारे साथी सूरज द्वारा 30 जून की रात में अंब्रेला एजुकेशन सेंटर गौरी में अर्ध निर्मित मकान के छत के रास्ते से अंदर घुसकर 15 लैपटॉप व टीवी चुराए थे. इसको हम लोगों ने मिलकर एक खंडहर में छिपा दिया था अब प्लानिंग के तहत एक ऑटो रिजर्व करके उसे बेचने के फिराक में बिहार ले जा रहे थे। पुलिस ने उक्त मुकदमे में धारा 411, 413 ,414 भादवी की बढ़ोतरी करते हुए अग्रिम विधिक कार्रवाई कर रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अतुल कुमार थानाध्यक्ष बबुरी, उप निरीक्षक सत्यनारायण शुक्ला, उपनिरीक्षक अवधेश सिंह, हेड कांस्टेबल अखिलेश सिंह, कांस्टेबल गौरव यादव, कांस्टेबल अमित यादव, कांस्टेबल कृष्ण कुमार यादव, कांस्टेबल राहुल खरवार तथा कांस्टेबल अनुज कुमार वर्मा शामिल थे।