Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमेठीः जनकल्याण सम्मेलन सम्पन्न

अमेठीः जनकल्याण सम्मेलन सम्पन्न

2017.06.29. 6 ssp Amethi newsअमेठी, राजेश विक्रांत। भाजपा अमेठी द्वारा जन कल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम पार्टी के संस्थापक पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर आयोजित तमाम कार्यक्रमो में से एक है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका में प्रतापगढ़ से पधारे पूर्व मंत्री व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अवधेश मिश्रा रहे। इस जन कल्याण सम्मेलन के आयोजन की व्यवस्था राकेश पांडेय ने संभाली जबकि संचालन एडवोकेट गिरिजाशंकर शुक्ल ने किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष त्रियुगी नारायण शुक्ल ने किया। वक्ताओं में ओम प्रकाश मिश्र, राजेन्द्र सिंह, वरिष्ठ नेता सदाशिव पांडेय, जिलामंत्री सुधांशु शुक्ल, कमलेश सिंह रहे। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि अनंत विक्रम सिंह ने बोलते हुए कहा कि सरकार द्वारा पेंशन जैसी तमाम योजनाओं को लागू किया गया है,जगह जगह कैम्प लगवाए जा रहे हैं, किंतु हमारे कार्यकर्ता लोगो को यह बताएं कि पेंशन व आवास अथवा शौचालय में क्या क्या कागजात लगने है? सम्मेलन में बोलते हुए प्रभारी देव प्रकाश पांडेय ने कहा कि जरूरत इस बात की है कि कार्यकार्य स्वयं जागरूक हो,योजनाओं की जानकारी प्राप्त करें, तभी आप आम आदमी का भला कर सकते हैं। सरकार द्वारा ग्राम प्रधानों को इंडिया मार्का रिबोर दिए जाने पर खुसी जाहिर की। अंत मे मुख्य अतिथि ने अपने लंबे भाषण में सभी को धन्यवाद देते हुए सुकन्या योजना, प्रधान मंत्री आवास योजना तथा पेंशन योजना, मुद्रा योजना आदि के कुशल संचालन हेतु सरकार को बधाई दी और कहा कि 2019 के लिए भाजपा का कार्यकर्ता तैयार है। कार्यक्रम में रविन्द्र तिवारी, श्याम पांडेय, अरविंद सिंह कल्लू, उमाशंकर पांडेय मंडल के महामंत्री अखिलेश शुक्ल,अजय तिवारी, रवि सिंह भेटुआ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह सहित जिला उपाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी समेत करीब 150 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।