Tuesday, May 7, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » दस्तक अभियान में मिले टीबी के 54 नए मरीज

दस्तक अभियान में मिले टीबी के 54 नए मरीज

फिरोजाबाद। जनपद में 16 से 31 जुलाई तकविशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत दस्तक अभियान चलाया गया था। इसके तहत आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में घर-घर जाकर टीबी मरीजों की खोज की थी। इसमें टीबी के संभावित मरीजों की जांच करायी गई। इस पूरे अभियान में 54 टीबी रोगी मिले।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार प्रेमी ने बताया कि 16 से 31 जुलाई तक चलाए गए दस्तक अभियान के तहत घर-घर जाकर लोगों की सेहत परखी गईं और टीबी मरीजों को खोजा गया। जिला कार्यक्रम समन्वयक आस्था तोमर ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान लक्षणों के आधार पर 287 संभावित क्षय रोगियों के सैंपल लिए गए। इसमें से 54 लोगों में टीबी की पुष्टि हुई। उन्होंने बताया कि इनमें से 53 रोगियों का उपचार शुरू कर दिया गया है।