Sunday, May 19, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अन्ना मवेशी की टक्कर से हुआ हादसा, एक की मौत, एक गंभीर

अन्ना मवेशी की टक्कर से हुआ हादसा, एक की मौत, एक गंभीर

मौदहा हमीरपुर। रविवार की सुबह कस्बे के निकट हुए भीषण सडक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई है जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर किया गया। घटना अन्ना पशु के बाईक से टकराने के कारण हुई बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी शुरू कर दी।
बिंवार थाना क्षेत्र के ग्राम पारा निवासी कमलसिंह (37) पुत्र रंजीत सिंह अपने सहयोगी रामसिंह (27) पुत्र शिवचरन के साथ बाईक से मजदूरी करने कस्बे की ओर आ रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रमना के निकट मौदहा बसवारी मार्ग पर अचानक सडक पर आये अन्ना पशु ने बाईक में तेज टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग बाईक सहित सडक किनारे गहरे खडड में जा गिरे। जिससे कमल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाय आपस में लड रही थीं तभी बाईक से टकरा गई हैं और हादसा हो गया। रामसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को इलाज के लिए कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया जबकि एक की मौत पहले ही हो चुकी थी। जिसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल लदार निवासी रामसिंह की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि अगर युवक पानी के अंदर डूबते समय अपना हेल्मेट उतार लेता तो शायद उसकी जान बच सकती थी और ऐसा लगता है कि हेलमेट पहने होने के कारण दम घुटने से उसकी मौत हुई है।मृतक अपने परिवार में तीन भाईयों में सबसे बडा था और अपने साथी के साथ कस्बे में मजदूरी करने का काम करते थे। मृतक अपने पीछे दो पुत्र सहित पत्नी को रोता बिलखता छोड़ गया है। घर में हुई इस हृदयविदारक घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है और परिजनों सहित सम्बंधियों का रो रो कर बुरा हाल है।