Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » अमरनाथ यात्रियों पर हुये आतंकी हमले की निंदा

अमरनाथ यात्रियों पर हुये आतंकी हमले की निंदा

अब भी केंद्र सरकार की आंखे खुल जानी चाहिये-लोकदीप यादव
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। यादव महासभा की बैठक दोपहर एक बजे फिरोजाबाद पब्लिक स्कूल, प्रांगण में कोटला मौहल्ला स्थित अनवर सिंह यादव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। जिसका मुख्य विषय जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में देर शाम हुये आतंकी हमले की कड़ी निंदा की गयी। मारे गये श्रद्धालुओं के प्रति दो मिनट का मौन रख कर शोक सात्वनां दी गयी। अध्यक्षता कर रहे अनवर सिंह यादव ने कहा कि यह केंद्र सरकार के सुरक्षा तंत्र व प्रबंधन की बहुत बड़ी नाकामी है। जिसकी वजह से श्रद्धालुओं को अपनी जान गंवानी पड़ी और आये दिन जम्मू कश्मीर में पुलिस, बीएसएफ व आम नागरिकों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। अन्य वक्ताओं में लोकदीप यादव ने जोर देकर कहा कि अब भी केंद्र सरकार की आंखे खुल जानी चाहिये और संसद में प्रधानमंत्री द्वारा पाकिस्तान के प्रति आतंकी राष्ट्र घोषित कर बिल पास करवा कर संयुक्त राष्ट्र में भी इसकी जोरदार पैरवी करनी चाहिये। क्योंकि जिस प्रकार सूडान, सीरीया, लीविया आदि आतंकी देश घोषित होने पर प्रतिबन्ध के चलते निष्क्रिय हो चुके हैं, उसी प्रकार पाकिस्तान के साथ अब ऐसा होना अति आवश्यक हो गया है। अन्य वक्ताओं के द्वारा भी पाकिस्तान की कड़े शब्दों में निंदा की प्रतिबंध की मांग की गई। बैठक में अनवर सिंह यादव, लोकदीप यादव, पूर्व सभासद श्याम सिंह यादव, सुरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र सिंह, अनीक यादव, प्रतीक यादव, संजय यादव, पंकज यादव, अनुभव यादव, रामदीन यादव, संजू यादव, रामप्रकाश, हर्षप्रताप सिंह, गौरव वाष्र्णेय, अमित शर्मा, राहुल गुप्ता, राजा जैन आदि मौजूद थे।