Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शादी बंधन में बंधे नवदंपति को भेंट किया पौधा

शादी बंधन में बंधे नवदंपति को भेंट किया पौधा

जन सामना संवाददाताः बागपत। सनातन पद्धति से सम्पन्न हुए शादी समारोह में समाजिक संस्था आँखें द्वारा संचालित विवाह संस्कार में पौधरोपण संस्कार अभियान के तहत संस्था के संरक्षक विकास बड़गुर्जर ने नवदम्पति अनानिया सुपुत्री सतपाल निवासी राली चौहान जनपद मेरठ व सुनिल कुमार सुपुत्र बीरपाल सिंह निवासी पिचौकरा जनपद बागपत को पौधा भेंट किया। साथ ही शादी की प्रत्येक वर्षगाँठ पर पौधरोपण का संकल्प दिलाया। पौधा प्राप्ति व पौधारोपण का संकल्प से उत्साहित नव दम्पति ने कहा, वे पर्यावरण के प्रति सजगता का संकल्प लेकर अत्यन्त आन्नद की अनुभूति कर रहे है।
इस अवसर पर पूर्वी, अमित कुमार, गीता, रचना, प्रदीप, अमित, मदनसैन, प्रवेश कुमार आदि उपस्थित रहे।