Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के बढ़ाये गये नाम

18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के बढ़ाये गये नाम

हमीरपुुर। निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण अभियान में हुए वृहद निरीक्षण आज विधानसभा पुनरीक्षण अभियान के तहत आर्य समाज महर्षि विद्या मंदिर हमीरपुर स्कूल में भाग संख्या 93 के बीएलओ अकबर अली के साथ विपिन कुमार शाह जियाउर रहमान खान विजय कुमार साहू ने अपने अपने बूथ पर परिवर्धन, विलोपन और संशोधन का कार्य किया। सुपरवाइजर दयाराम प्रजापति लेखपाल सदर व मतदाता हसन खान सैयद, उमर कमर अली, नौशाद खां, राम बिहारी शुक्ला, शाहिद अली आदि कई सम्मानित मतदाता भी उपस्थित रहे। बूथ पर उप निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व उप जिला अधिकारी सदर रविन्द्र सिह एवं शहर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने निरीक्षण कर अनुशासन एवं शांति व्यवस्था परखी। इस अवसर पर बूथ लेवल अधिकारी अकबर अली ने बताया कि 18 साल पूर्ण कर चुके मतदाताओं के नाम बढाए गये है। वर्तमान मे निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची अद्यतन कर ली गयी है।