Friday, April 26, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » चुनावी रणभूमि में उतरेगा आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन

चुनावी रणभूमि में उतरेगा आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन

2016-11-06-2-sspjs-skcफिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आॅल इनवेस्टर सेटी आर्गनाइजेशन द्वारा आयोजित बैठक में निवेशक और एजेण्ट के बीच जो विवाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है बीते दिन सुहागनगर सेक्टर नंबर तीन में जो कुछ हुआ उस पर मंथन किया गया। बैठक में मथुरा से बेरी के पूूर्व प्रधान एवं प्रत्याशी कुंवर परवेंद्र ने संगठन को चुुनावी रणभूमि में उतरने का सुुझाव दिया। एडवोकेट डीडी अग्रवाल ने भी यह भरोसा जताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भुगतान अवश्य होगा लेकिन समय सीमा निर्धारित नहीं हैं। धर्मेंद्र यादव ने भी पल्र्स की जनता को अपना समर्थन देने की बात कही। बैठक की अध्यक्षता कर रहे अमित गर्ग ने कहा कि सदैव से सरकार की नीति फूट डालो राज करो की रही है। भ्रष्टाचार के कारण कम्पनी का भुगतान सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद नहीं हो पा रहा है। निवेशक, ग्राहक की भी सुन रहा है और मामला थाने में जाने पर पुलिस प्रशासन को भी सुन रहा है। एजेण्ट व निवेशक दोनों पर मानसिक व आर्थिक दोनों तरह की दोहरी मार पड़ रही है। एजेण्टों द्वारा चुनावी रणभूूमि में उतरने का समर्थन करते हुये कहा जैसा भी आदेश पल्र्स के साथियों का होगा वैसा ही किया जायेगा और अपनी आवाज विधानसभा में पहुंचाकर ही रहेंगे। बैठक का संचालन श्यामपाल गुप्ता ने किया। बैठक में डा. निजामुद्दीन खान, डा. नवीन विद्यार्थी, दिलीप कुमार, रामचरन, रामेश्वर दयाल, मान सिंह, रेनू सिंह, राज सिंह, सुनील कुमार, श्यामवीर यादव, अमीर चंद्र भारद्वाज, हेमराज सिंह, रहीश मुहम्मद, मो. रज्जात, दीपक कुमार, चंद्रकांत गौड़, सुमन देवी, हेमलता, राजबहादुर, रामजीलाल कुशवाह, रामबाबू, नीरज बघेल आदि उपस्थित रहे। बैठक के समापन पर जिलाध्यक्ष अमित गर्ग के नेतृत्व में थाना दक्षिण, उत्तर, लाइनपार, रसूलपुर में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की काॅपी के साथ ज्ञापन दिया गया।