Saturday, April 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता वाहन डीएम ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता वाहन डीएम ने झण्डी दिखाकर किया रवाना

2017.07.19 07 ravijansaamnaकानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह, सीडीओ केदारनाथ सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष के सामने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जागरूकता किसान सेवा वाहन का झण्डी दिखाकर रवाना किया। प्रधानमंत्री फसल बीमा जागरूकता वाहन जनपद में एक हफ्ते तक जनपद के विभिन्न विकासखण्डों, तहसीलों व सुदूर ग्रामों के किसानों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के क्या फायदे आदि की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत प्राकृतिक आपदा, प्रतिकूल मौसम या असफल/बुवाई के कारण होने वाले क्षति बढोत्तरी के दौरान फसल की क्षति, स्थानीय आपदाओं के कारण अथवा फसल कटाई के बाद हुयी क्षति जैसे जोखिम आच्छादित है। दावा निपटान, बीमा राशि के गुणनफल मूल्य के बराबर व्यवस्था की भी जानकारी दी गयी। किसान इस संदर्भ में जिला कृषि कार्यालय, उप निदेशक कृषि कार्यालय ऋण देय बैक शाखा आदि से सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर एडीएम वित्त एवं राजस्व विद्याशंकर सिंह, कृषि अधिकारी, उपकृषि निदेशक, जिला समन्वयक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ताहिर, उप कृषि निदेशक आरएस तिवारी, अवनीश कुमार, अंकित आदि सहित जनपदस्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।