Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » डीआईजी ने की मासिक अपराध की समीक्षा

डीआईजी ने की मासिक अपराध की समीक्षा

2016-11-07-2-sspjs-dig-offकानपुर, जन सामना ब्यूरो। पुलिस उपमहानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र राजेश डी0 मोडक द्वारा परिक्षेत्रीय पुलिस कार्यालय में आज सभी जनपदों के पुलिस प्रभारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा की गयी जिसमें कानपुर नगर व इटावा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, आकाश कुलहरि एवं शिवहरि मीना तथा कानपुर देहात, औरैया, कन्नौज एवं फतेहगढ़ के पुलिस अधीक्षक क्रमशः प्रभाकर चैधरी, अतुल शर्मा, दिनेश कुमार पी0 तथा सुभाष सिंह बघेल द्वारा गोष्ठी में प्रतिभाग किया गया। डीआईजी राजेश डी0 मोडक द्वारा अपराध नियंत्रण-विशेष रूप से डकैती, लूट, चैन स्नैचिंग, वाहन चोरी, अन्य चोरी, महिलाओं के विरूद्ध घटित अपराधों में कार्यवाही किये जाने पर जोर दिया, साथ ही साथ आईजीआरएस प्रणाली के माध्यम से विभिन्न स्तरो से प्राप्त होने वाले प्रार्थना पत्रों में की गयी कार्यवाही की समीक्षा, सीसीटीएनएस प्रणाली के द्वारा की जा रही कम्प्यूटरो में मुकदमों की आॅन लाईन फीड़िंग, विधान सभा 2017 के आम चुनाव में अब तक की गयी तैयारी, सोशल मीडिया नेटवर्क की समीक्षा, थानो पर लम्बित विवेचनाओं, वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी, गैर जमानतीय वारण्टो की स्थिति तथा पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी पर भी जोर दिया।
इस मौके पर श्री मोडक द्वारा सभी जनपद प्रभारियों को सर्दी शुरू होने के कारण बावरिया गैंग द्वारा की जा रही लूट/डकैती एवं चोरी आदि की घटनाओं पर सतर्क रखते हुये समय-समय पर अभियान चलाकर चैकिंग कराने के निर्देश देते हुये ऐसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने हेतु निर्देशित किया गया है। मुकदमों के सही धाराओं में मुकदमें का पंजीकरण करने पर विशेष जोर देते हुये सभी जनपद प्रभारियों को निर्देशित किया कि किसी थाना प्रभारी की इसमें लापरवाही पायी जाने पर उनके विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जायेगी। इसके साथ साथ विवेचकों द्वारा समय पर घटनास्थल का निरीक्षण न किये जाने पर श्री राजेश मोडक द्वारा कड़ा असन्तोष व्यक्त किया गया। इस मौके पर वाहन चोरियों की परिक्षेत्र में बढ़ रही घटनाओं में चिन्ता जताई गई तथा इस पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया। लम्बित विवेचनाओं के धीमीगति से निस्तारण पर असंतोष व्यक्त किया। इस मौके पर पुलिस विभाग के आलाधिकारी मौजूद रहे।