Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बरसाने की लठामार होली में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री, तैयारियां शुरू

बरसाने की लठामार होली में शामिल हो सकते हैं मुख्यमंत्री, तैयारियां शुरू

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। रंगोत्सव की समीक्षा बैठक में पहुंचे पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जिले के आला अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में कहा कि यूं तो पूर्व में बरसाना सहित ब्रजभूमि के अनेकों स्थानों पर रंगोत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम के साथ किया जाता रहा है पर इस वर्ष रंगोत्सव कार्यक्रम में पूर्व वर्षों के मुकाबले व्यवस्था को चाक चौबंद करना है। उन्होंने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए कि रंगोत्सव की तैयारियां मुख्यमंत्री की उपस्थिति को ध्यान में रखकर होनी चाहिए। इसके अलावा सड़क, बिजली, पानी, स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं पर विशेष ध्यान रखने को कहा। बुधवार को नगर पंचायत के सभागार कक्ष पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने जिले के आला अधिकारियों के साथ रंगोत्सव पर समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक में राधा रानी मंदिर की भव्य सजावट, नंदबाबा मंदिर की सजावट, प्रिया कुंड, वृषभानु कुंड, राधा बिहारी इंटर कॉलेज के मैदान में होने वाले सांस्कृतिक आयोजनों के लिए तैयार होने वाले मंच, चौराहे दृ चौराहों पर सेल्फी प्वाइंट सहित दर्जनों मंदिरों की सजावट, कस्बे में बिजली, पानी, स्वास्थ्य, यातायात, पार्किंग एवं गोवर्धन ड्रेन की साफ सफाई पर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए वहीं स्पष्ट शब्दों में कहा कि व्यवस्थाओं के नाम पर किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गन्ना विकास मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कहा कि बरसाना लठामार होली देखने के लिए देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं यदि अव्यवस्थाएं होने पर उनकी भावनाएं आहत होती हैं तो हमें यह बर्दाश्त नहीं होगा।नंदबाबा मंदिर के सेवायत एवं पूर्व चेयरमैन ताराचंद गोस्वामी ने समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी को नंदगांव की रंगीली होली में आने का निमंत्रण दिया है।