Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » जिलाधिकारी का आदेश दबंग ठेकेदार के ठेंगे पर

जिलाधिकारी का आदेश दबंग ठेकेदार के ठेंगे पर

कानपुर, अर्पण कश्यप। बर्रा 8 में एल एन टी कम्पनी द्वारा केबल डालने का काम चल रहा है जिसके चलते कम्पनी के ठेकेदारों ने सडक खोद दी। बरसात के मौसम में घरों के सामने सड़क खुद जाने से लोगों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे गुस्साये लोगों ने आज ठेकेदार को घेर लिया और जमकर नारेबाजी की। आक्रोशित क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि ये सड़क बर्रा की मुख्य सडक है। पूरा बर्रा क्षेत्र इसी रोड से आता जाता है वही बरसात के मौसम में इसे खोद दिया गया है और सालों बाद बनी ग्रीन बेल्ट की बाउंड्री को भी तोड़ दिया गया है जिसकी शिकायत डीएम को की गयी। डीएम और नगर आयुक्त का सख्त निर्देश है कि बरसात के मौसम में खुदाई का काम नहीं होगा लेकिन दबंग ठेकेदार नहीं मान रहा है जिसके चलते आज क्षेत्रीय लोगो ने काम बन्द करा दिया। यह भी पता चला कि काम करने के लिए जो समयावधि (आदेश डी/24/अ0 अ0 – 5 /2017-18 दिनांक 21/04/2017 से मात्र 90 दिन) निर्धारित थी वह समाप्त हो गई है लेकिन ठेकेदार अपनी दबंगता के बल पर कार्य करवा रहा है।