Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » सेवादल कांग्र्रेस ने निर्माण कार्य न होने पर निकाला जुलूस

सेवादल कांग्र्रेस ने निर्माण कार्य न होने पर निकाला जुलूस

2016-11-07-4-sspjs-skcफिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस सेवादल कमेटी के शहर अध्यक्ष नुरूलहुदा लाला राईन गांधी ने नगर आयुक्त को शिकायती पत्र देते हुये कहा कि वार्ड नंबर 31 रेशमा धर्मकांटे के बराबर वाली गली, टाॅवर वाली गली, सलमान फारशी मस्जिद वाली सड़कें, गलियों एवं नालियों का निर्माण कराने को लेकर प्रस्ताव पास हो गया, उसके बावजूद कार्य प्रारम्भ नहीं हुआ।
इसी क्रम में सेवादल शहर अध्यक्ष के नेतृत्व में गांधी पार्क से नगर निगम तक विरोध जुलूस निकाला गया और कहा गया कि क्षेत्र की नालियां व सडकें नहीं बनीं तो आठ दिन के अंदर आंदोलन किया जायेगा। जुलूस के दौरान रेशमा, सहरा बेगम, नजमा बेगम, जहीरा बेगम, परवीन बेगम, नईमा, सायदा, रजिया बेगम, नर्गिश बेगम, आइशा बेगम, मजिया बेगम, अन्सनम बेगम, असलम, नदीम कुरैशी, मुन्ना राईन, काले भाई राईन, रहीश राईन, उमर इस्लाम आदि रहे।