Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » पूर्वाेत्तर को मिलाने का कार्य करता है शील आयाम

पूर्वाेत्तर को मिलाने का कार्य करता है शील आयाम

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के तत्वाधान में आयोजित अखिल भारतीय अंतर राज्य छात्र जीवन दर्शन राष्ट्रीय एकात्मता यात्रा का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं नागरिक अभिनंदन के साथ समाप्त हो गया। आज सभी 30 पूर्वाेत्तर प्रतिभागी कार्यकर्ता अपने-अपने घरों के लिए विदाई लेकर रवाना हो गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्क्वांडर लीडर एके सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने शील प्रोजेक्ट द्वारा पूर्वाेत्तर क्षेत्र को जो मिलाने का कार्य किया है वह सराहनीय है। इस आयाम ने न केवल दो सभ्यता और संस्कृतियों मिलाने को मिलाने का कार्य किया है बल्कि भारत का एक बनाने के कार्य में भी योगदान दे रहा है। राजेश गुप्ता पिंटू, गौरव यादव, तुषार भौमिक ने होस्ट फैमिली का सम्मान कराया। डॉ राकेश चतुर्वेदी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, प्रांत संगठन मंत्री मनीष राय, विभाग संगठन मंत्री दिव्य भारद्वाज, विभाग प्रमुख उमेश शर्मा, पूर्व चेयरमैन रविंद्र पांडे, मनीषा गुप्ता, वरिष्ठ कार्यकर्ता आकाश चौधरी, सुधांशु खंडेलवाल, नितिन दिवाकर, अंकित गोला, विनोद चौधरी, अंकित निषाद, शशांक अग्रवाल, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य नयन शर्मा, हर्ष चौधरी, निशा निषाद, महानगर उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चाहर, कार्यक्रम की अध्यक्षता किशन चौधरी, अध्यक्ष जिला पंचायत मथुरा संचालन नीति शर्मा अभाविप केंद्रीय कार्यसमिति सदस्य ने एवं आभार स्वागत समिति महामंत्री आशुतोष शुक्ला ने किया।