Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » कानपुर देहात में मॉ-बेटी की हत्या के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

कानपुर देहात में मॉ-बेटी की हत्या के मामले में दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग

फिरोजाबाद। भारतीय सवर्ण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष संजीव उपाध्याय के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें ब्राहामण समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही न्याय दिलाने की मांग की है।
शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचे सवर्ण महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम की अनुपस्थिति में एसडीएम सदर को सौंपा है। जिसमें कहा है कि कानपुर देहात के एक गांव में गरीब ब्राह्मण मां, बेटी की आग लगाकर निर्मम हत्या कर दी गई। अभी तक इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग करते हुए कहा है कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की जायें। साथ ही पीड़ित परिवार के परिजनों को पांच करोड़ रूपए का मुआवजा एवं दो लोगों को सरकारी नौकरी देने की मांग की। वहीं संजीव उपाध्याय ने कहा कि अशोक शर्मा के ऊपर हुए जानलेवा हमले के आरोपी अभी तक खुलेआम घूम रहे हैं। जिन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जायें। ज्ञापन देने वालों में दिनेश चंद शर्मा, प्रवीण शर्मा, पवन शर्मा, राकेश उपाध्याय, शीला देवी, ठा. मनोज सिंह, अनुज गुप्ता आदि रहे।