Saturday, May 4, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » तीन मार्च को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेगी अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन

तीन मार्च को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल करेगी अन्नपूर्णा भवन का उद्घाटन

मथुरा। श्री रामकृष्ण मिशन के सेवा प्रकल्प में जल्द ही एक नया आयाम जुड़ने जा रहा है। नवनिर्मित अत्याधुनिक अन्नपूर्णा धाम का लोकार्पण तीन मार्च को प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल करेंगी। मिशन प्रबंधन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। नगर के प्रमुख श्री रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल द्वारा विगत करीब 115 वर्षों से नर सेवा नारायण सेवा को ध्येय वाक्य बनाते हुए सेवा के नए आयाम लगातार स्थापित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में अब अस्पताल के मरीजों और उनके तीमारदारों को प्रतिदिन संस्थान से वितरित किए जाने वाले भोजन व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक रसोई घर और भोजन कक्ष का निर्माण किया गया है। जिसका विधिवत लोकार्पण प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल द्वारा किया जाएगा। मिशन के सचिव स्वामी कृष्णकाली महाराज ने बताया कि इस अन्नपूर्णा धाम की धाम की खासियत यह है कि इसमें साधु, चिकित्सक, कर्मचारी, मरीज और उनके तीमारदार के लिए एक सा भोजन परोसा जाएगा। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा लोकार्पण समारोह की तैयारिया शुरू कर दी गई है।