Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » लायंस क्लब ने किया समाजसेवियों का अभिनंदन

लायंस क्लब ने किया समाजसेवियों का अभिनंदन

जन सामना संवाददाताः बागपत। आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी में लायंस क्लब अग्रवाल मंडी टटीरी की ओर से समाज में विशिष्ट सेवा एवं प्रेरणा देने के लिए समाजसेवियों को सम्मानित किया गया।
आर्य समाज के संरक्षक व प्रसिद्ध समाजसेवी अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि सुप्रसिद्ध योग चिकित्सक डॉक्टर सुभाष अग्रवाल, आर्य समाज के प्रधान सुरेश जिंदल, मनोज आर्य, कोषाध्यक्ष मनीष जिंदल, व्यवस्थापक आर्य भूषण आर्य व संरक्षक अभिमन्यु गुप्ता का पगड़ी व शाल ओढ़ाकर रीजन चेयरमैन लॉयन प्रवीण गुप्ता, जॉन चेयरमैन लॉयन दीपक गोयल, अध्यक्ष लॉयन संदीप अग्रवाल व सचिव पंकज गुप्ता द्वारा अभिनंदन किया गया। उन्होंने बताया कि डॉक्टर सुभाष अग्रवाल समाज को निःस्वार्थ भाव से सेवा कर देकर स्वास्थ्य लाभ दे रहे हैं। आर्य समाज अग्रवाल मंडी टटीरी के पदाधिकारियों ने समाज सेवा के साथ-साथ ईमानदारी की अनूठी मिसाल पेश की है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लॉयन प्रवीण गुप्ता, अति विशिष्ट अतिथि लॉयन दीपक गोयल, अध्यक्ष संदीप अग्रवाल, सचिव पंकज गुप्ता, लॉयन सचिन सिंघल का आर्य समाज के पदाधिकारियों ने अभिनंदन किया। इस अवसर पर डॉक्टर हर्षित गोयल, डॉ प्रदीप नैन, योग शिक्षक संजय गोयल, सुमित जैन, ओमपाल आर्य, सतीश जिंदल, राजकुमार गोयल का भी अभिनंदन किया गया। डॉक्टर सुभाष अग्रवाल ने कहा कि हमें अपने खानपान द्वारा एवं रसोई में उपलब्ध मसालों से अपने जीवन चर्या स्वस्थ रखने की जानकारी होनी चाहिए। अंग्रेजी दवाइयों में केमिकल शरीर को हानि करते हैं। योग में सभी असाध्य रोगों का भी इलाज है। आर्य भूषण आर्य ने कहा आर्य समाज व्यक्ति के जीवन निर्माण की पाठशाला है। यहां जीवन को जीने के लिए वेदों का ज्ञान और उस पर चलने की प्रेरणा दी जाती है। भारत के सभी महापुरुष वेदों के ज्ञान से ही विश्व व मानव जाति का कल्याण करने में सफल हुए हैं। इस अवसर पर 2 मार्च को लगने वाले रक्तदान शिविर की भी जिम्मेदारियां सौंपी गई, जिसमें लायन प्रदीप नैन, विवेक गोयल, श्रीपाल वर्मा, अजय मित्तल को जनसंपर्क कर समाज को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर मधु, रजत अग्रवाल, शालू अग्रवाल, अमित अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल का भी अभिनंदन किया गया।