Sunday, November 24, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शहीदों के परिजनों को मिले पचास-पचास लाख-बबलू वर्मा

शहीदों के परिजनों को मिले पचास-पचास लाख-बबलू वर्मा

कहा-पांचों विस से लिये जायेंगे कार्यकर्ताओं के आवेदन फार्म
फिरोजाबाद,श्रीकृष्ण चित्तौड़ी। वैचारिक क्रान्ति पार्टी के जिला कार्यालय पर आयोजित बैठक में जिला प्रभारी बबलू वर्मा निषाद ने कहा कि देश के शहीद हुये 17 सैनिकों की आत्मशांति के लिये जिले के सभी कार्यकर्ताओं ने आतंकवादियों के हमले में शहीद हुये सैनिक की आत्मशांति के लिये दो मिनट का मौन रह कर आत्मा से प्रार्थना की।उन्होंने कहा कि ऐसे पाकिस्तान के खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी जी को अब सख्त से सख्त कार्रवाई कर देनी चाहिये और भारत में आंकी हमले कराने वाला पाकिस्तान विश्व में अशांति का प्रतीक बन गया है। शहीदों के परिजनों को केंद्र सरकार को पचास पचास लाख रूपये और राज्य सरकार को उनके परिजनों को तीस तीस लाख रूपये देने चाहिये। आगे बताया कि जिले की पांचों विधानसभाओं में जाकर कार्यकर्ताओं से आवेदन लिये जायेंगे और प्रत्याशियों का चयन जल्द ही होगा। अध्यक्षता कृृष्णगोपाल कश्यप ने की। बैठक में बबलू वर्मा निषाद, कृष्ण गोपाल कश्यप, संतोष झा, राजेश कश्यप, योगेन्द्र कश्यप, डा. पीवी परिहार, बलवीर यादव, सौरव शर्मा, बन्टी यादव, राजेश दुबे, सत्यप्रकाश, सुभाष यादव, संगीता गुप्ता, मीरा देवी, योगेंद्र झा, सीमा यादव, गुड्डी देवी, प्रमोद निषाद, श्रीनिवास, हेमन्त निषाद, घनश्याम राना आदि मौजूद रहे।