Friday, May 3, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्राम चौपाल में जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे अधिकारी – सीडीओ

ग्राम चौपाल में जन समस्याओं का निस्तारण करेंगे अधिकारी – सीडीओ

रायबरेली। मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव ने कहा कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में समस्त विकास खंडों की दो दो ग्राम पंचायतों में प्रत्येक शुक्रवार को ‘‘ग्राम चौपाल’’ (गाँव की समस्या, गाँव में समाधान) का आयोजन किया जाए। जिसके लिए माह मार्च एवं अप्रैल 2023 के विकास खण्डवार रोस्टर निर्धारित किया गया। उन्होंने परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त, श्रम रोजगार एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार को माह मार्च 2023 में रोस्टर अनुसार निर्धारित ग्राम पंचायतों में आयोजित होने वाले ग्राम चौपाल में से किसी एक विकासखंड की ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण किया जाये।
मुख्य विकास अधिकारी पूजा यादव द्वारा निर्धारित रोस्टर के अनुसार 03 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 विकासखंड ऊँचाहार में, जिला विकास अधिकारी विकासखंड महराजगंज में, उपायुक्त, श्रम रोजगार विकास खण्ड डलमऊ में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार विकास खण्ड सलोन के किसी एक ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे। इसी प्रकार 10 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लाक अमावा में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक सलोन में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक छतोह में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक खीरों में 17 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लाक राही में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक दीनशाह गौरा में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक हरचंदपुर में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक डीह में 24 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लाक शिवगढ़ में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक सरेनी में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक सतांव में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक जगतपुर में 31 मार्च को परियोजना निदेशक, जि0ग्रा0वि0अभि0 ब्लाक लालगंज में, जिला विकास अधिकारी ब्लाक बछरावां में, उपायुक्त, श्रम रोजगार ब्लाक अमावा में एवं उपायुक्त, स्वतः रोजगार ब्लाक रोहनिया में किसी एक आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर समस्याओं का निस्तारण करायेंगे।