Monday, June 17, 2024
Home » मुख्य समाचार » पुरस्कारों से नवाजे गये उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकार

पुरस्कारों से नवाजे गये उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले पत्रकार

नई दिल्लीः जन सामना। उत्कृष्ट पत्रकारिता करने वाले चयनित पत्रकारों को ‘राष्ट्रीय पुरस्कार-2020’ से नवाजा गया। सम्मान समारोह का आयोजन रफी मार्ग स्थित कान्सटीट्यूशन क्लब ऑफ इण्डिया के सभागार में किया गया।
समारोह में पत्रकारिता क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान करने वाले प्रख्यात पत्रकार एवं लेखक डॉ0 ऐने भवानी कोटेश्वर प्रसाद को प्रतिष्ठित ‘डॉ0 राजाराम मोहन राय पुरस्कार’ से नवाजा गया। इसके साथ ही ‘ग्रामीण पत्रकारिता’ श्रेणी में रोहिताश्व कुमार वर्मा, ‘संघर्ष क्षेत्र में रिपोर्टिंग’ की श्रेणी में रोहन दुआ, ‘सर्वोत्तम समाचारपत्र कलाः कार्टून, व्यंग्य चित्र एवं दृष्टान्त’ श्रेणी में शंकर पामार्थी, ‘फोटो पत्रकारिता-एकल समाचार चित्र’ श्रेणी में इजहार आलम, ‘फोटो पत्रकारिताः फोटो फीचर’ श्रेणी में भानु प्रकाश चन्द्रा, ‘खेल-कूद रिपोर्टिंग’ श्रेणी में मिनी पी. थॉमस, ‘विकास सम्बन्धी रिपोर्टिंग’ श्रेणी में रेम्या के0 एच0, ‘वित्तीय रिपोर्टिंग’ श्रेणी में रूद्रन्ना हरथिकोटे व ‘लैंगिक मुद्दों सम्बन्धी रिपोटिंग’ श्रेणी में निलीना अथोली को सम्मानित किया गया। विदित हो कि जुरी कमेटी द्वारा विभिन्न श्रेणियों में चयनित किये गये सभी पत्रकारों को भारतीय प्रेस परिषद् की माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई के करकमलों द्वारा पुरस्कार प्रदान किये गये। स्वागत वक्तव्य परिषद् के सचिव नंगसंगलैम्बा आओ ने व्यक्त किये एवं परिषद् की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने समारोह को सम्बोधित कर सम्मानित किये गये सभी पत्रकारों को बधाई दी गई।
इस मौके पर भारतीय प्रेस परिषद् के सदस्यगण व परिषद् के कर्मचारी मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कोविड संक्रमण के चलते सम्मान समारोह आयोजित नहीं किया जा चुका था किन्तु 13वीं काउंसिल में गठित जुरी कमेटी के द्वारा विभिन्न श्रेणी के पत्रकारों को चयनित किया जा चुका था। यह भी गौरतलब हो कि सम्मान समारोह का आयोजन ‘राष्ट्रीय प्रेस दिवस (16 नवम्बर ) ’ के अवसर पर ही प्रायः किया जाता रहा है।