Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » एसपी के साथ पुलिस टीम ने किया क्षेत्र भ्रमण और बाजारों में की पैदल गश्त

एसपी के साथ पुलिस टीम ने किया क्षेत्र भ्रमण और बाजारों में की पैदल गश्त

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी द्वारा प्रभारी निरीक्षक मिल एरिया एवं पुलिस बल के साथ थाना मिलएरिया क्षेत्र के अन्तर्गत विभिन्न स्थानों पर आमजनमानस से वार्ता करते हुए पैदल गस्त की गई।
इसी क्रम में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी, प्रभारी निरीक्षक, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारियों द्वारा भी पुलिस टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र के बॉर्डर, राजमार्गों, प्रमुख चौराहों, तिराहों , कस्बों, सर्राफा मार्केट, बाजार, मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों व अन्य चिन्हित स्थानों पर भ्रमणशील रहकर पैदल व गरुड़ वाहिनी दस्ते के साथ गश्त की गई। इसके साथ ही पुलिस टीम विभिन्न स्थानों पर एवं समस्त जनपदीय वार्डर, टोल प्लाजा पर भी बैरियर, पिकेट लगाकर संदिग्ध व्यक्ति वाले वाहनों की सघन चेकिंग कर सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही भी करते दिखे।