Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » शरीर को निरोगी रखने में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन है कारगारः डा. प्रिया

शरीर को निरोगी रखने में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन है कारगारः डा. प्रिया

मथुरा, श्याम बिहारी भार्गव। तनाव आज हर मनुष्य के जीवन का हिस्सा बन गया है। कई लोगों को रात भर नींद नहीं आती है। कुछ लोग अनजाने डर से घिरे रहते हैं। कई बार व्यक्ति को भय और लगातार स्वास्थ्य में आ रही गिरावट की वजह ठीक से पता नहीं होती है। लाइफ लाइन फाउंडेशन के तत्वावधान में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन एवं हीलिंग के तहत आयोजित कार्यक्रम में इस तरह की तमाम समस्याओं का समाधान किया जाएगा। डिवाइन ध्यान एवं योग की कार्यशाला पूर्णतया निशुल्क आयोजित की जा रही है। भगवान श्री कृष्ण की नगरी में डा. प्रिया दत्त आनंद ने बताया कि 26 जनवरी 2023 को इस कार्यशाला का शुभारम्भ हुआ था। शरीर को निरोग रखने में डिवाइन गाइडेड मेडिटेशन बेहद कारगार विधा है। प्रत्येक महीने यह शिविन लगाया जा रहा है। पिछले महीने की तरह इस महीने भी 26 मार्च को यह कार्यक्रम पुनः आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसी भी आयु का व्यक्ति महिला, पुरुष, बच्चे व वृद्ध अपने सात चक्रों को जाग्रत करने का प्रशिक्षण पूर्णतः निःशुल्क प्राप्त कर सकते हैं एवं पांच प्रकार के स्वास्थ्य के लिए निःशुल्क हीलिंग प्राप्त कर सकते हैं। दिमागी स्वास्थ्य के लिए भी यहां प्रशिक्षण दिया जाएगा। मानसिक, भावात्मक, शारीरिक, सामाजिक और आर्थिक स्वास्थ्य में से जो लोग इनमें से किसी भी प्रकार का प्रशिक्षण लेना चाहते हैं उनके लिए यह शिविरि बेहद उपयोगी साबित हो सकता है। इसके साथ साथ प्रत्येक गुरुवार को ऑनलाइन प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।