Wednesday, May 15, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भ्रष्टाचारः सीएचसी में घटिया किस्म की ईंटों से प्रयोगशाला भवन की रखी जा रही बुनियाद

भ्रष्टाचारः सीएचसी में घटिया किस्म की ईंटों से प्रयोगशाला भवन की रखी जा रही बुनियाद

ऊंचाहार, रायबरेली। सीएचसी ऊंचाहार में बन रही प्रयोगशाला भवन में ठेकेदारी प्रथा के चलते इसकी बुनियाद में ही घटिया किस्म की पीली ईंटों का प्रयोग किया जा रहा है, जिससे कि इसके निर्माण कार्य के शुरुआती दौर में ही भ्रष्टाचार की पोल खुल रही है।
ज्ञात हो कि लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर स्थित ऊंचाहार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सरकार बेहतर सुविधाएं दे रही है। इस सरकारी अस्पताल को एम्स के समतुल्य विकसित किया जा रहा है। इसके लिए सरकार करोड़ों रुपए खर्च कर रही है। अस्पताल के विस्तार के प्रथम चरण में 55 लाख रुपए की लागत से एक प्रयोगशाला का निर्माण किया जा रहा है। इस प्रयोगशाला में सभी प्रकार के जांच सुलभ होगी ।प्रयोगशाला निर्माण की बुनियाद में ही घटिया पीली ईंटों का निर्माण किया जा रहा है। खुलेआम हो रही इन पीली ईंटों के निर्माण पर कोई अंकुश नहीं है ।जिम्मेदार अधिकारी भी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है। ठेकेदार खुलेआम घटिया पीली ईंट लगाकर इस प्रयोगशाला भवन की बुनियाद को ही कमजोर कर रहा है। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है, इस मामले में सीएचसी अधीक्षक डॉ. मनोज शुक्ला का कहना है कि पीली ईंटों के बारे में उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।a