Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया

बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया

कानपुर। तक्षशिला एजुकेशन कनसल्टेंसी द्वारा राजा पुरवा बस्ती के बच्चों के साथ होली उत्सव मनाया गया। तक्षशिला एजुकेशन कन्सल्टेसी के डायरेक्टर मोहित द्वारा बताया गया है कि विगत कई वर्षाे से यह कार्यक्रम बस्तियो में बच्चों साथ हम मनाते हैं। उत्सव मे बच्चों के साथ गुलाल से होली खेलकर बच्चों को कलर, चिप्स, पापड़ फ्रूटी, चाकलेट, बिस्कुट, कुरकुरे, पिचकारी, स्टेशनरी आदि सामग्री वितरत की गई एवं बच्चों खेलने के लिए कैरम, फुटवाल, वैट वॉल, लूडो, बैंड मिनटन आदि दिया गया। इस उपलब्ध में तक्षशिला एजूकेशन कन्सलटेंसी के संस्थापक मोहित वर्मा, अनुराग निगम, मनीषा निगम, अवनीका जायसवाल, अभिषेक अवस्थी, आदित्य शुक्ला, ओम मिश्रा, प्राची गुप्ता आदि मौजूद रहे।