सुमेरपुर हमीरपुर। गर्मी का आगाज शुरू होते ही प्रशासन कील कांटा दुरुस्त करने में जुट गया है। विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तालाबों की यथास्थिति रिपोर्ट तलब कर के 31 मार्च तक खाली तालाबों के भरवाने के निर्देश ग्राम प्रधानों एवं सचिवों को दिए गए हैं। साथ ही रिबोर लाइक हैंडपंपों के रिबोर कराने के आदेश देकर रिपोर्ट तलब की गई है।
गर्मी में आम आदमी के साथ बेजुबानो को पानी के संकट से न जूझना पड़े। इसको मद्देनजर रखकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं। ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायतों में कुल 241 तालाब दर्ज हैं। इनमे 180 पानी से लबालब बताए जा रहे हैं। 61 तालाब सूखे हैं। इनमें 10 तालाबों को राजकीय नलकूपों से भरा जाना है। 8 तालाब नहर से भरे जाएंगे। 27 तालाबों को भरने का श्रोत निजी नलकूप हैं। शेष 16 तालाबों के भरने का किसी तरह का स्रोत नहीं है। लिहाजा यह गर्मी में खाली ही पड़े रहेंगे।सहायक विकास अधिकारी पंचायत आरबी सिंह ने बताया कि खाली पडे तालाबों को भरने के निर्देश सभी ग्राम पंचायतों के प्रधानों सचिवों को दिए गए हैं। अंतिम तारीख 31 मार्च तय करके रिपोर्ट तलब की गई है। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायतों में 4044 हैंडपंप स्थापित हैं। इनमें 48 हैंडपंप रिबोर होने हैं। आधा दर्जन अस्थायी रुप से खराब हैं। यह स्थिति गत बुधवार तक की है। रिबोर हैंडपंपों के बोर कराने के निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि विकासखंड कार्यालय में पेयजल कंट्रोल रूम की स्थापना करके ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले फरियादियों के लिए वाटर कूलर लगाया गया है। साथ ही ब्लॉक परिसर में लगे हैंडपंप को ठीक कराया गया है।