Thursday, May 16, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » किसानों ने निर्माण कार्य रुकवाया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

किसानों ने निर्माण कार्य रुकवाया, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

मथुरा। गांव सकीतरा एवं हरीपुरा गोवर्धन परिक्रमा मार्ग के किनारे से लगा हुआ है। यहां सर्विस एवं लिंक रोड बनाने का काम चल रहा है। इससे श्रद्धालुओं का आवागमन सुलभ होगा। यहां निर्माणाधीन सर्विस रोड पर निर्माण कार्य के लिये सम्बंधित कार्यदायी संस्था के लोग मशीनरी के साथ पहुंचे तो दर्जनों किसानों ने विरोध जाहिर करते हुए काम रुकवा दिया। काम रुकवाने के बाद मौके पर मौजूद कार्यदायी संस्था पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी को लिखित शिकायत देकर संबंधित अधिकारी तक पहुंचाने को कहा। उसके बाद सभी किसान तहसील कार्यालय पहुंचे और गोवर्धन एसडीएम से मिलकर समस्या से एक बार फिर अवगत कराते हुए ज्ञापन सौंपा। इससे पहले गोवर्धन पर्वतराज स्थित छोटी परिक्रमा मार्ग किनारे निर्माणाधीन सर्विस रोड निर्माण कार्य को नाराज किसानों ने अपना विरोध प्रकट कर कार्य को रोक दिया। उसके बाद सभी पीड़ित किसान गोवर्धन तहसील एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे जहां गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पीड़ित किसानों ने ज्ञापन के जरिये कब्जा परिवर्तन मेड़बंदी व पैमाइश की समस्या के शीघ्र समाधान की मांग की। गोवर्धन एसडीएम कमलेश गोयल ने नाराज किसानों को समस्या के शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया। किसानों का कहना है कि ग्राम सभा सकीतरा एवं हरीपुरा में मेड़बंदी न होने के कारण किसानों में असंतोष व्याप्त है। अभी तक किसी भी सक्षम अधिकारी द्वारा मौके पर कोई संतुष्टि नहीं की गई है। किसानों ने पूर्व में भी थाना दिवस में एसडीएम को प्रार्थना पत्र दिया था लेकिन न तो मौके पर कोई टीम आई और न ही कोई सर्वे हुआ। इस मौके पर भगवत प्रसाद यज्ञदेव सिंह दीपक सैनी विष्णु सैनी पुरुषोत्तम सैनी बनवारी सैनी गोपाल सैनी दिनेश कुमार सैनी मनसुखा सैनी ओम प्रकाश राम सिंह शेर सिंह छैलबिहारी गजेंद्र हरिश्चंद्र ओमवीर सैनी राधेलाल सैनी देवकीनंदन सैनी आदि किसान मौजूद रहे।