Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » 21 मार्च को कैम्पस ड्राइव का आयोजन

21 मार्च को कैम्पस ड्राइव का आयोजन

रायबरेली। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गोरा बाजार रायबरेली में दिनांक 21 मार्च 2022 को कैम्पस ड्राइव का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें सुजुकी मोटर गुजरात के लिए व्यवसाय फिटर, वेल्डर, पेंटर, टर्नर, डीजल मैकेनिक, मोटर मैकेनिक, ट्रैक्टर मैकेनिक, टूल एंड डाई मेकर, इलेक्ट्रीशियन से उत्तीर्ण अभ्यर्थी शामिल हो सकते हैं। बता दें कि विगत सत्र 2016 से 2021 तक के पास आउट ट्रेनीज जिनकी उम्र 18 से 23 वर्ष के मध्य है प्रतिभाग कर सकते हैं। वेतन समस्त परिलब्धियो के साथ 21000 रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। इच्छुक ट्रेनीज प्रातः 09 बजे से 03 बजे के मध्य आकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं।यह जानकारी राजकीय आईटीआई संस्थान के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने दी, अधिक जानकारी हेतु संस्थान में संपर्क करें।