Saturday, September 21, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » भ्रष्ट अधिकारियों की उच्च स्तर पर की जायेगी शिकायत- नारायनलाल

भ्रष्ट अधिकारियों की उच्च स्तर पर की जायेगी शिकायत- नारायनलाल

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी के सभासद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता नारायण लाल द्वारा भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक द्वारा प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना एक जिला एक प्रोडक्ट के तहत लघु व्यापारियों उद्यमियों को बढ़ावा दिए जाने हेतु आदि में भ्रष्टाचार एवं अभद्र व्यवहार को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है। साथ ही उक्त कृत्य से स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
नगर पालिका परिषद के भाजपा सभासद नारायण लाल ने अपने पत्र के माध्यम से कहा है कि भारतीय स्टेट बैंक मुख्य शाखा के प्रबंधक द्वारा व्यापारियों के साथ किए जा रहे अभद्र व्यवहार और भ्रष्टाचार को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा है कि शाखा प्रबंधक द्वारा लोन करने के नाम पर व्यापारियों व उद्यमियों से सुविधा शुल्क की खुलेआम मांग की जाती है तथा सुविधा शुल्क न देने पर शाखा प्रबंधक द्वारा व्यापारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। उन्होंने कहा है कि संयुक्त उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा जनपद के प्रभारी मंत्री असीम अरूण को भी भ्रष्टाचार के खिलाफ ज्ञापन सौंपकर कार्यवाही की मांग की गई है। भाजपा सभासद नारायण लाल द्वारा उद्यमियों के साथ ऐसी घटना होने पर ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलने की चेतावनी दी गई है। साथ ही उन्होंने कहा है कि हमारी सरकार की नीतियों को सही ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है और सरकार को बदनाम करने की नीयत से कार्य किया जा रहा है। लेकिन ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों की शिकायत उच्च स्तर पर भी की जाएगी और उनके खिलाफ आंदोलन किया जाएगा।