Friday, September 20, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » ग्रामीणों की शिकायत पर हुई हैंडपंप रिबोरिंग की जांच

ग्रामीणों की शिकायत पर हुई हैंडपंप रिबोरिंग की जांच

सासनी, हाथरस। ग्रामीण अंचलों में विकास कार्राे को लेकर सरकार पैसे को पानी की तरह बहा रही हैं मगर फिर भी ग्रामीण इलाकों में रहने वाले लोगों को पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव अजरोई में खराब पडे हैंडपंपों की रिबोरिंग को लेकर हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों ने डीम श्रीमती अर्चना वर्मा से की। जिसे डीएम ने गंभीरता से लिया और टीम का गठन कर जांच के लिए गांव भेजा।
ग्रामीणों ने शिकायत की थी कि जुलाई 2021 से मई 2022 तक मात्र ग्यारह माह में ग्राम प्रधान अजरोई द्वारा नियम विरूद्ध और मनमाने ढंग से हैंडपंप रिबोर व मरम्मद कार्राे के नाम पर व्य धनराशि का दुरपयोग किया गया है। क्यों कि इससे पूर्व पंचवर्षीय योजना में भी हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत का कार्र प्रत्येक वर्ष कराया गया था तोइतने कम समय मे अधिकतम बजट हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत कार्र पर खर्च किया जाना बडे ही घोटाले की तरफ इशारा करता है। क्योंकि आस-पास की अन्य ग्राम सभा जैसे बिजहारी एवं भोजगढी जो कि ग्राम सभा अजरोई के काफी बडी हैं उसमें भी इतना बजट हैंडपंप रिबोर एवं मरम्मत कार्र पर खर्च नहीं किया गया है। शिकायत में बताया था कि हैडपंप रिबोर एवं मरम्मत कराए जाने हेतु अनुरोध पत्र संबधित व्यक्तियों द्वारा हस्ताक्षरित क्यों नहीं लिया गया। इसके अलावा हैडपंप न तो मानक के अनुसार रिबोर कराए गये और न ही अधिष्ठापन 150 कीआबादी तथा दो हैंडपंपों के मध्य न्यूनतम 75 मीटर की दूरी के निर्धारित मानकों का अनुपानल नहीं किया गया है। शिकायत में कहा गया था कि हैंडपंप रिबोर के भुगतान हेतु पत्रावली में जिस हैंडप्ंप का रिबोर होना है उसका रिबोर होने से पूर्व अधिष्ठापित स्थल एवं रिबोर होने के बाद अधिष्ठापित स्थल का जियो टैग फोटोग्राफ उपलब्ध न होने का कारण स्पष्ट है कि कार्र में फर्जी तरीके से भुगतान लिया गया है। क्योंकि जियोटैग फोटो शासनादेश जून 2017 के अनुसार अनिवार्य रूप से अंकित होनी चाहिए। शिकायत मेें अरोप था कि जून 2021 से अब तक हैंडपंप मरम्मत कार्र हेतु किए गये भुगतान का कुल रूपया 226117 के सापेक्ष कौन-कौन से हैंडपंप मरम्मत राए गये है, इसकी भी जांच होनी चाहिए। इन शिकायतों को लेकर डीएम ने गांव में जांच टीम भेजी और जांच की ओर उसकी रिपोर्ट डीएम तथा उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी है। जांच टीम में जिला कृषि अधिकारी राम किशन अपर जिला कृषि अधिकारी राहुल सिंह आदि मौजूद थे।