Friday, March 28, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार » विधायक ने दिव्यांगजनों को भेंट किए सहायक उपकरण

विधायक ने दिव्यांगजनों को भेंट किए सहायक उपकरण

रायबरेली। विकासखंड सलोन के मिनी स्टेडियम परिसर में जनपद के दिव्यांगजनों को निःशुल्क कृत्रिम सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधानसभा सलोन के विधायक अशोक कुमार की उपस्थिति में आयोजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सलोन अशोक कुमार ने आयोजित कार्यक्रम में दिव्यांगजनों को सिंपल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल भेंट किए और दिव्यांग जनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। जिसमें 18 दिव्यांगों को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल, 65 को सिंपल ट्राईसाइकिल, 25 को इलेक्ट्रिक स्मार्ट केन और 7 दिव्यांगों को कान की मशीन का वितरण कर लाभान्वित किया गया।इस अवसर पर कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक सलोन अशोक कुमार ने कहा कि दिव्यांगजनों को समय पर उनसे सम्बन्धित समस्त योजनाओं का लाभ मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयास करते रहेंगे ।